Home » देश » विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर छात्रों को फर्स्ट एड एवं सीपीआर की दी जानकारी

विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर छात्रों को फर्स्ट एड एवं सीपीआर की दी जानकारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views

 जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ‘‘विश्व प्राथमिक सहायता दिवस’’ के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को प्राथमिक सहायता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि आज पूरे विश्व में ‘‘विश्व प्राथमिक सहायता दिवस’’ मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम ‘‘फर्स्ट एड एवं क्लाइमेट चेंज’’ को ध्यान में रखते हुए 11 से 13 सितम्बर 2025 तक जिले के विभिन्न विद्यालयों जैसे – राजकीय माध्यमिक विद्यालय काशी का बास, राजकीय उच्च विद्यालय मिठनपुरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मीरपुर, अहमदपुर, शहीदांवाली, जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान डिंग तथा महाविद्यालयों जैसे – राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, जे.सी.डी. पी.जी. कॉलेज, जे.सी.डी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा और लॉर्ड शिवा स्कूल ऑफ नर्सिंग में डमी प्रैक्टिकल के माध्यम से प्राथमिक सहायता व सीपीआर की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

इन संस्थानों में संस्था के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी तथा प्राथमिक सहायता प्रवक्ता गुरचरण सिंह, संतोष रानी, कंवलजीत सेठी और कमलेश देवी ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया और जागरूक किया।

प्रवक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन एक गंभीर वैश्विक चुनौती है। इसके प्रभाव को कम करने और भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए वृक्षारोपण सबसे प्रभावी समाधान है। पेड़ केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं बल्कि मानव जीवन के लिए भी अनिवार्य हैं। हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है कि पेड़ों का संरक्षण करें, वृक्षारोपण को बढ़ावा दें और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित एवं स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करें।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय चौ. देवी लाल पार्क में पौधारोपण भी किया गया, जिसमें छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उप अधीक्षक पवन राणा तथा वालंटियर गगन वर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices