आज राजकीय नैशनल महाविद्यालय सिरसा में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हरजिंदर सिंह के नेतृत्व एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग की अध्यक्ष श्रीमती मनजीत कौर इंचार्ज श्रीमती मंदीप कौर के कुशल संयोजन में कम्प्यूटर साईंस विषय परिषद् का गठन किया गया। इस सोसाइटी का गठन छात्रों के साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। जिसमें 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अनीश (पीजीडीसीए)को अध्यक्ष, याशिका (बीएससी अंतिम वर्ष)को उपाध्यक्ष,अर्शदीप सिंह(बीएससी प्रथम वर्ष) को सचिव ,आशीश (बीसीए प्रथम वर्ष) को सह-सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि दुर्गेश (बीएससी द्वितीय वर्ष) को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने बताया कि पदाधिकारियों के चयन हेतु निर्णायक मंडल की भूमिका श्रीमती मनजीत कौर, श्रीमती मनदीप कौर, श्रीमती परमजीत कौर और श्रीमती राजकुमारी ने निभाई। इस सोसाइटी के गठन का उद्देश्य छात्रों को कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के अवसर प्रदान करना है। हमें विश्वास है कि यह सोसाइटी छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करेगी जहां वे डिजिटल दुनिया से जुड़े कौशल को विकसित कर सकेंगे छात्रों के ज्ञान और तकनीकी समझ में वृद्धि होगी। प्रोग्रामिंग, डिजाइनिंग और प्रेज़ेंटेशन जैसी प्रतिभाएँ निखर कर सामने आएंगी।