पूर्व पार्षद नीतू सोनी के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, अगले सप्ताह शुरू होगा कार्य
गहरे गड्ढों के कारण रोज हो रहे हैं हादसे, प्रथम चरण में 50 लाख की राशि होगी खर्च
सिरसा,13 सितंबर। पूर्व पार्षद नीतू सोनी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बरसात के बाद जर्जर हुई शहर की सडक़ों पर हुए गहरे गड्ढों को भरने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देश के बाद अब नगर परिषद प्रशासन एक्शन मोड में है। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर 20 और 21 में बरसात के बाद हुए गहरे गड्ढों के कारण हो रहे हादसों को लेकर पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय मंत्री विपुल गोयल को पत्र लिखकर सडक़ों के ताजा हालात से अवगत करवाया था। साथ ही नीतू सोनी की तरफ से वार्ड के मुख्य बाजारों में हुए गहरे गड्ढों की तस्वीरें भी भेजी गई थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह को शिकायत मिलने के बाद नगरपरिषद प्रशासन हरकत में आया और इस दिशा में तेजी दिखाते हुए प्रथम चरण में वार्ड 21 के घंटाघर चौंक से नोहरिया बाजार होते हुए नोहरिया गेट से आगे तक करीब 50 लाख की टेंडर आमंत्रित किए हैं।
पैचवर्क के स्थान पर बिछेगी बिट्यूमन कारपेट
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने बताया कि बरसात के बाद वार्ड की सडक़ों के गहरे गड्ढों को भरने के लिए नगरपरिषद प्रशासन द्वारा पैचवर्क किया गया था जोकि पहली तेज बारिश के कारण बह गया और सडक़ों पर गहरे गड्ढे हो गए। शिकायत के बाद नप प्रशासन ने मलबा और पुरानी ईंटें डालकर गड्ढों को बंद करवाया ताकि वाहन चालकों से हो रहे हादसों को रोका जा सके। पूर्व पार्षद ने बताया कि लाखों रुपए के किए गए पैचवर्क उखड़ जाने के बाद फिर मुख्यमंत्री
कार्यालय को शिकायत भेजकर इसका स्थाई हल निकाले जाने की मांग की गई। इसके बाद नगर परिषद प्रशासन ने बिट्यूमन कारपेट बिछाने के टेंडर आमंत्रित किए।
शहर के सभी बाजारों में भी बिछे बिट्यूमन कारपेट
पूर्व पार्षद नीतू सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लिखे अपने पत्र में शहर के
घंटाघर चौंक से नोहरिया गेट तक पहले चरण में बिट्यूमन कारपेट बिछाने के बाद वार्ड 21 के
घंटाघर चौंक से रानियां बाजार और रानियां गेट तक, घंटाघर चौंक से सूरतगढिय़ा बाजार और सूरतगढिय़ा चौंक से होते हुए शिव चौंक तक बिट्यूमन कारपेट बिछाने की मांग की है। पूर्व पार्षद ने मांग की कि निकट भविष्य में त्योहारों का सीजन आरंभ हो जाएगा और ऐसे में यह आवश्यक है कि ये लेयर सीजन से पहले ही बिछाई जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व उपायुक्त सिरसा शांतनु शर्मा का वार्डवासियों की तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड के समस्त मुख्य बाजार में बिट्यूमन कारपेट की लेयर बिछने से वार्डवासियों को गढ्ढों के कारण हो रही परेशानी से मुक्ति मिलेगी।