गांव गिदड़खेड़ा से 02 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त सहित एक को किया काबू
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने एक आरोपी को 02 किलो ग्राम डोडा पोस्त सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है । पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीप पुत्र भजन लाल निवासी गिदड़खेड़ा के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई पालाराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिये गांव अबूबशहर से गांव गंगा की तरफ जा रहे थे । जब वे गांव गिदड़खेड़ा के बस अड्डा पर पहुंचे तो एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में एक थैला प्लास्टिक लिए खड़ा दिखाई दिया । जो अबूबशहर की तरफ से पुलिस टीम को आते देखकर एकदम से गांव गिदड़खेड़ा की तरफ जाने लगा । जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में थैला प्लास्टिक सहित तलाशी ली गई तो उक्त शख्स आरोपी कुलदीप उर्फ दीप के कब्जे से डोडा चूरा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । पकड़े गए आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ दीप को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर इस डोडा पोस्त तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।