आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बप्पा (जिला सिरसा) के प्रांगण में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान विद्यालय के प्रवक्ता प्राथमिक उपचार एवं होम नर्सिंग, नरेश कुमार ग्रोवर ने बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा के महत्व से अवगत कराते हुए बताया कि जीवन में प्राथमिक चिकित्सा का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि किसी भी दुर्घटना, चोट या आकस्मिक स्थिति में डॉक्टर के आने से पहले दी गई प्राथमिक चिकित्सा से किसी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को प्राथमिक चिकित्सा का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए और इसके विभिन्न आयामों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभकरण शर्मा जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राथमिक चिकित्सा जीवन रक्षा का पहला कदम है, विद्यार्थियों को इसकी जानकारी न केवल विद्यालय में, बल्कि घर-परिवार और समाज में भी प्रयोग करनी चाहिए और इस प्रकार की कार्यशालाएँ बच्चों को जागरूक बनाकर उन्हें संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। कार्यक्रम का समापन बच्चों द्वारा प्रश्नोत्तर सत्र और व्यवहारिक अभ्यास के साथ हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने शपथ ली कि वे हर समय प्राथमिक चिकित्सा के इन सिद्धांतों का ध्यान रखेंगे और एक जिम्मेदार प्रथमोपचारक के रूप में लोगों की सहायता करने का संकल्प निभाएंगे।