सिरसा। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश में सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन की नियुक्ति की गई है, जिसमें सिरसा के अनुभवी, सूझवान व कर्मठ कार्यकर्ता कपिल सोनी एडवोकेट को सीएम विंडो एमिनेट पर्सन नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ सिरसा से सुनील बामनिया, मुकेश मेहता, विष्णु शर्मा व पूजा रानी सैनी को भी सीएम विंडो एमिनेट पर्सन नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर कपिल सोनी एडवोकेट ने केंद्रीय मंत्री व पूर्व में मुख्यमंत्री हरियाणा रहे मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल, प्रभारी महामंत्री व मंत्री हरियाणा सरकार कृष्ण बेदी, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, जिला प्रभारी वेद फुलां, जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट, डबवाली प्रधान रेणु शर्मा व फतेहाबाद जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा सहित प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। कपिल सोनी ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मुझे और भी मेहनत से काम करने की प्रेरणा देगी। आमजन की समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी।