210 किलो डोडा पोस्त तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में एक साल से वांछित मुख्य तस्कर को राजस्थान-गुजरात सीमा से किया काबू
डबवाली पुलिस नशा तस्करी नेटवर्क को तोड़ते हुए नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने में लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है । इसी अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने साइबर सेल की सहायता से उदयपुर (राजस्थान-गुजरात सीमा) से मादक पदार्थ की वाणिज्यिक मात्रा में तस्करी के दो अभियोगों में एक साल से वांछित मुख्य तस्कर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी की पहचान हेमराज उर्फ पप्पू पुत्र कन्ही राम निवासी सोमवास थाना डबोक जिला उदयपुर के रूप में हुई है ।
इस मामले के बारे में एएनसी स्टाफ डबवाली प्रभारी उप नि. सूबे सिंह ने बताया कि दिनांक 19.04.2024 को उनकी टीम ने सहारण पेट्रोल पंप गांव चौटाला से नाकाबंदी के दौरान ट्रक मार्का अशोक लिलैंड सहित दो आरोपियों होशियार सिंह पुत्र भंवर लाल निवासी गणेश्वर नीमकाथाना जिला सीकर राजस्थान व ग्यारसी लाल उर्फ गरसी लाल पुत्र सुरजा राम निवासी देवीपुरा झुंझुनू राजस्थान को 70 किलो डोडा पोस्त के साथ काबू कर थाना सदर में अभियोग न. 168/24 दर्ज कर बंद जेल करवाया गया । जो आरोपियों को यह डोडा पोस्त आरोपी गोविंद सिंह पुत्र मामरा सिंह निवासी बारबा जिला झुंझुनू राजस्थान ने ही बेचा था । जो आरोपी गोविंद को भी काबू कर बंद जेल करवाया गया ।
एएनसी स्टाफ प्रभारी ने आगे बताया कि दिनांक 18.04.2024 को उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक HR 47 D 3681 मार्का आय़शर व 140 किलो डोडा चूरा पोस्त सहित तीन आरोपियों प्रवीन कुमार पुत्र प्रेम कुमार निवासी जोतांवाली, जसबीर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह व हरदीप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र नाजर सिंह वासीयान मांगेआना को काबू कर थाना शहर में अभियोग न. 155/24 दर्ज कर बंद जेल करवाया था । पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे यह डोडा पोस्त होशियार सिंह पुत्र भंवर सिंह निवासी गणेशवर नीमकाथानाजिला सीकर राजस्थान से खरीद कर लाए थे । जो आरोपी होशियार सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।
उन्होने बताया कि इन दोनों अभियोगों में बरामद डोडा पोस्त आरोपी गोबिंद सिंह व आरोपी होशियार सिंह को मुख्य तस्कर आरोपी हेमराज उर्फ पप्पू ने ही उपलब्ध करवाया था । जो आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ।