Home » देश » पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ

पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ

Facebook
Twitter
WhatsApp
12 Views

– फस्र्ट-एड, रोड सेफ्टी, यातायात नियम, अंगदान और मोबाइल एडिक्शन पर दी जाएगी विस्तृत जानकारी
– प्रतियोगिताओं और स्वास्थ्य जांच शिविर से छात्रों में सेवाभाव और सर्वांगीण विकास को मिलेगा बढ़ावा
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 120 छात्र-छात्राएं व काउंसलर भाग ले रहे हैं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप 15 सितंबर से 19 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह दहिया ने विद्यार्थियों से कहा कि वह इस शिविर में जो कुछ भी सीखकर जाएं वह उसे अपने जीवन में अमल में लाते हुए इसका प्रचार-प्रसार समाज में भी करें तथा समाज में एक अच्छे नागरिक की भूमिका अदा करें। यह शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में यह सराहनीय प्रयास है। इस प्रकार की कार्यशाला से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ सेवा भाव भी उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में रेडक्रॉस की गतिविधियों तथा विशेषकर फस्र्ट-एड, रोड सेफ्टी, यातायात नियम, मोबाइल एडिक्शन, जूनियर रेडक्रॉस की समाज में भूमिका पर विस्तृत जानकारी, अंगदान, हेल्थ चेकअप कैंप, सोलो डांस प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।
शिविर के दौरान शिक्षा विभाग से जिला जेआरसी जिला काउंसलर सुखदेव सिंह ढिल्लों, रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, उप अधीक्षक पवन राणा, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता संतोष रानी, गांव शेरपुरा से अध्यापक संध्या, रेडक्रॉस वालंटियर्ज गगन वर्मा, दीपांशी, हिमांशु, अंकित, सूरज, गौरव, विजय पाल तथा सौरभ द्वारा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
——————————
जिला के शहरी क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान जारी
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला के शहरी क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नगर परिषदों व नगर पालिकाओं की टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, बाजरों, रिहायशी कॉलोनियों व पार्कों में निरंतर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने, दुकानदारों को दुकानों में डस्टबिन रखने व पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने आमजन से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा, जब हर एक नागरिक इसमें भागीदार बनेंगे और अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान आने वाले दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक नगर पालिका और परिषद क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से सफाई, कूड़ा प्रबंधन और जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की गाडिय़ों द्वारा नियमित रूप से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का कार्य जारी है। शहर की मुख्य सडक़ों और कॉलोनियों में पेड़ों की छंटाई कर रास्तों को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। बाजारों, रिहायशी कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़े को पूरी तरह से हटाया जा रहा है।
———–
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत असुरक्षित एमटीपी किट उपयोग पर जागरूकता अभियान आयोजित
महिला एवं बाल विकास विभाग, सिरसा द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत गर्भपात हेतु बिना चिकित्सकीय परामर्श के एमटीपी किट के असुरक्षित और खतरनाक उपयोग के खिलाफ जिला स्तर पर पंचायत भवन, सिरसा में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह, सीडीपीओ सुदेश कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं के पहले से बेटियां हैं, उन पर विशेष ध्यान दें ताकि भ्रूण लिंग चयन जैसी कुप्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. बबीता ने बताया कि बिना डॉक्टर की सलाह लिए एमटीपी किट का उपयोग महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है और यह उनके जीवन के लिए भी जोखिमपूर्ण हो सकता है। उन्होंने इसके दुष्प्रभावों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा महिलाओं को उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों ने संकल्प लिया कि वे समाज में इस विषय पर जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices