Home » देश » शहर में गंभीर होती जा रही सीवरेज समस्या पर विशेष बैठक आयोजित

शहर में गंभीर होती जा रही सीवरेज समस्या पर विशेष बैठक आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
10 Views

शहर में दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही सीवरेज समस्या को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष श्री शांति स्वरूप जी ने सभी पार्षदगणों के साथ मिलकर माननीय उपायुक्त (DC) साहब से विशेष मुलाकात की। यह बैठक शहरवासियों को हो रही लगातार बढ़ती समस्याओं व कठिनाइयों पर गहराई से चर्चा करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष श्री शांति स्वरूप जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि पूरे शहर में सीवरेज व्यवस्था बेहद जर्जर हो चुकी है, जिससे शहरवासियों को न सिर्फ असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं। विशेष रूप से बरसात के दिनों में यह समस्या विकराल रूप ले लेती है, जिससे गंदा पानी सड़कें भर देता है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

शांति स्वरूप जी ने बल देकर कहा कि यह समस्या अब गंभीर सीमा को पार कर चुकी है, और इसे शीघ्र प्रभावी व स्थायी समाधान की आवश्यकता है। उन्होंने नगर परिषद के समस्त पार्षदगणों के माध्यम से अपने-अपने वार्डों में आ रही सीवरेज समस्याओं का ब्योरा उपायुक्त साहब को प्रस्तुत किया। पार्षदगणों ने अपने वार्डों में लोगों को हो रही रोजमर्रा की दिक्कतों से अवगत कराया और अनुरोध किया कि प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करे।

उपायुक्त (DC) साहब ने नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षदगण द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह मामला प्राथमिकता के आधार पर देखा जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए ताकि जल्द से जल्द समस्या का स्थायी व प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समन्वयित रूप से मिलकर कार्य करें और समाधान प्रक्रिया में विलंब न हो।

नगर परिषद अध्यक्ष श्री शांति स्वरूप जी ने नागरिकों की आवाज़ को प्रशासन तक पहुँचाने के लिए इस प्रकार की पहल को आवश्यक बताया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नगर परिषद व प्रशासन मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाएंगे ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त साहब, नगर परिषद अध्यक्ष श्री शांति स्वरूप जी, अजय सवरूप भट्टी ,पार्षद सुनील कुमार, मनमोहन मीढ़ा ,पार्षद राजन शर्मा ,पार्षद विक्रम सैनी ,पार्षद सतीश राणा ,पार्षद जोगिंदर सिंह
पार्षद जसपाल सिंह, प्रशासनिक अधिकारी व संबंधित विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices