Home » देश » भारी बरसात व जलभराव से नुकसान का विवरण ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 17 सितंबर तक कराएं दर्ज

भारी बरसात व जलभराव से नुकसान का विवरण ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 17 सितंबर तक कराएं दर्ज

Facebook
Twitter
WhatsApp
9 Views
भारी बरसात तथा जलभराव के प्रभाव और प्राप्त अनुशंसा के आधार पर सरकार द्वारा जिले में खरीफ फसलों को हुए नुकसान का विवरण दर्ज कराने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। जिला के सभी गांवों के किसान अब 17 सितंबर तक फसलों को हुए नुकसान का ब्यौरा दर्ज करवा सकते हैं।
उपायुक्त शान्तनु शर्मा ने बताया कि यह पोर्टल पहले 15 सितंबर तक खुला था, लेकिन अब इसकी समय-सीमा बढ़ाकर 17 सितंबर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी किसानों के लिए यह पोर्टल 17 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा, ताकि वे समय पर अपने फसल नुकसान का दावा दर्ज कर सकें। उन्होंने बताया कि भारी बरसात और जलभराव के कारण जिला के किसानों को खरीफ फसलों को हुए नुकसान का विवरण ऑनलाइन अपलोड करना होगा। किसानों से अपील है कि वे विवरण सही तरह से दर्ज करें।
————–
किशोर परामर्श सम्मेलन का आयोजन, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और बाढ़ प्रभावितों की सहायता पर विशेष जोर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सोमवार को स्थानीय एडीआर भवन के बैठक कक्ष में ’’नई दिशा, नई उड़ान योजना’’ के अंतर्गत किशोर परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला, पीएमजेजेबी सोनिया सिरसा व डबवाली के डीएसपी, विशेष किशोर इकाई, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी सिरसा, डीसीपीओ सिरसा, पैनल अधिवक्ता, एलएडीसी सिरसा और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
        कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. रविंदर पुरी ने बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बाल मनोविज्ञान, एडीएचडी, ओडीडी और जटिल व्यवहार संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हालात चाहे जैसे भी हों, बच्चों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। डॉ. पुरी ने बताया कि मानसिक बीमारियों की अनदेखी करने से बच्चा नशे या अपराध की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने बच्चों से संवाद स्थापित करने के लिए रेपो, कंपैशन और एम्पैथी जैसी मनोवैज्ञानिक तकनीकों पर जोर दिया। साथ ही, बच्चों से सवाल पूछने और उनके साथ बैठने के सही तरीकों की जानकारी भी दी। कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब, सिरसा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को बाढ़ प्रभावित जरूरतमंदों के लिए 10 रिचार्जेबल बैटरी और 10 मच्छरदानियाँ भेंट की गईं।
        इसके अतिरिक्त, पैनल एडवोकेट रमेश कुमार और पूनम रानी ने गांव मीरपुर का दौरा कर ग्रामीणों से जलभराव की स्थिति और समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर सिविल अस्पताल, सिरसा के सहयोग से मेडिकल कैंप भी आयोजित किया गया। इसमें सीएमओ कार्यालय की डॉ. रिधिका वर्मा और उनकी टीम ने 52 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाइयाँ वितरित कीं।
        जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा बाढ़ और वर्षा से प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी सहायता, वित्तीय सहायता और मुआवजा दिलाने के लिए हरियाणा सरकार के पास अर्जी देने हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा। साथ ही, लोगों को डीएलएसए के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002, 9588739002 और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी भी दी गई, जिन पर संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त की जा सकती है।
————–
सिरसा सर्कल कार्यालय में 16 सितंबर को लगेगी बिजली अदालत, उपभोक्ताओं की शिकायतों की होगी सुनवाई
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के निवारण के लिए 16 सितंबर को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के सर्कल कार्यालय सिरसा में बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चलेगी।
            बिजली निगम उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ता संतुष्टि सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं, ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।
            अदालत में मुख्य रूप से गलत बिलिंग, वोल्टेज से संबंधित समस्याएं, बिजली आपूर्ति में बाधाएं और खराब मीटर बदलने में देरी जैसी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। हालांकि, अनाधिकृत बिजली उपयोग से जुड़े मामले, दंड/जुर्माना संबंधी विषय और दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों की सुनवाई इस अदालत में नहीं की जाएगी।
            आमजन अपनी शिकायतों के निवारण के लिए 16 सितंबर को निर्धारित समय पर व्यक्तिगत रूप से सर्कल कार्यालय, सिरसा में उपस्थित होकर लाभ उठाएं। इच्छुक उपभोक्ता अपनी शिकायतें दूरभाष नंबर 01666-238453 पर संपर्क कर भी दर्ज करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices