हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के राज्य सरकार के अभियान को सशक्त करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सिरसा यूनिट ने एक और कामयाबी हासिल की है। हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के अभियान को साकार करने में हरियाणा एनसीबी लगातार सफलताएं पा रही है। यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए नशा तस्करी में लिप्त दो युवकों को 27.83 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही ब्यूरो प्रमुख/महानिदेशक ओ.पी. सिंह, IPS के सख्त निर्देशों पर की गई है, जिसका मकसद पूरे प्रदेश से नशा तस्करी की जड़ों को खत्म करना है।
कार्यवाही का विवरण
विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक वीरेंद्र सिहं ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेत्रत्व व उप पुलिस अधीक्षक श्री जगजीत सिहं के निर्देशन में उप निरीक्षक महावीर सिंह ने अपनी टीम के साथ गुप्त सुचना के आधार पर फतेहाबाद – सिरसा (NH-9) रोड पर स्थित गांव शहीदावाली मार्ग से दो नशा तस्करो को मोटरसाइकिल सहित काबु किया।
आरोपियों की पहचान
आरोपियों की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव शहीदावाली के रहने वाले अंकित पुत्र राजेंद्र सिहं और गांव कुकड़वाली के रहने वाले अनिल पुत्र सूरजभान के रूप मे हुई है। राजपत्रित अधिकारी के सामने नियमानुसार तलाशी ली गई तो आरोपियों के पास से 27.83 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत अवैध मार्केट मे कई लाख रुपए है।
मुकदमा दर्ज
अतिरिक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया की आरोपियों के विरुद्ध थाना सदर फतेहाबाद में एन.डी.पी.एस. अधिनियम कि प्रासंगिक धाराओं के तहत माध्यमिक मात्रा का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रारभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशीला पदार्थ पंजाब से खरीद कर लाये है और हरियाणा में कही सप्लाई करने वाले थे। आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी।
जनता से अपील
आमजन से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि जनता के सहयोग से नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। पुलिस प्रशासन सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखेगा।