चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से विश्व ओज़ोन दिवस के अवसर पर “जलवायु अनुकूल व्यवहार से वैश्विक तापमान से निपटना” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 10 विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के जोहर दिखाए। इस प्रतियोगिता में एमबीए विभाग की अंजलि पहले स्थान पर, बी.कॉम., यूएसजीएस का रोहित दूसरे स्थान पर तथा भूगोल विभाग की प्रियंका व एमबीए विभाग का विराट आनंद तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ऊर्जा एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के चेयरपर्सन प्रोफेसर काशिफ किदवई ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार के दिशा निर्देशन में किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व ओज़ोन दिवस हर वर्ष 16 सितम्बर को मनाया जाता है। यह दिन हमें ओज़ोन परत के संरक्षण के महत्व की याद दिलाता है। ओज़ोन परत पृथ्वी को सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है, जो मानव स्वास्थ्य, पशु-पक्षी और पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1994 से इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी ताकि लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके और ओज़ोन परत को बचाने के लिए व्यवहारिक कदम उठाए जा सकें।
इस अवसर पर जीवन विज्ञान संकाय के डीन प्रो. जोगिन्दर दुहन, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. राज कुमार, जनसंपर्क निदेशक डॉ. अमित सांगवान एवं खाद्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर संजू बाला ढुल्ल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एम बी ए विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजीत ने भी एम बी ए विभाग के विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ पवन कुमार रोज, डॉ ज्योति, डॉ अलोक कुमार, रमनदीप, रोहित, ललित व जयदीप ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए।