Home » देश » आईटीआई सिरसा में जिला स्तरीय उद्यमिता पखवाड़े का आयोजन

आईटीआई सिरसा में जिला स्तरीय उद्यमिता पखवाड़े का आयोजन

Facebook
Twitter
WhatsApp
12 Views

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में मंगलवार को जिला स्तरीय उद्यमिता पखवाड़ा-2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य  ने की। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और आइडिया प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों से कुल 65 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जीएनसी सिरसा से स्निग्धा पॉल ने प्रथम, आईटीआई सिरसा से श्रवण कुमार ने द्वितीय तथा जीएसएसएस शाहपुर बेगू सिरसा से साक्षी इंसा ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढुकड़ा से आरजू ने प्रथम, जीएनसी सिरसा से तनुश बंसल ने द्वितीय और जीआईटीआई सिरसा ने ज्योति रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आइडिया प्रतियोगिता में जीआईटीआई सिरसा से मनप्रीत सिंह प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कला से तमन्ना द्वितीय और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिरसा से ट्विंकल तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: 3100, 2100 और 1100 रुपये नकद पुरस्कार व शील्ड प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices