कोच पिंकी की मेहनत से निखरी प्रतिभाएं, पंचायत ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
चौपटा (शिवशंकर सहारण)माधोसिंघाना गांव की क्रिकेट खेल नर्सरी में प्रशिक्षण ले रही 5 बालिकाओं ने स्टेट लेवल ट्रायल में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस क्रिकेट खेल नर्सरी में कोच पिकी बैनीवाल की मेहनत रंग लाई जिससे चारु छिंपा, स्नेहा, समीक्षा, लक्षिका और सुनीता का चयन अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में हुआ। इस उपलब्धि के लिए बुधवार को ग्राम पंचायत माधोसिंघाना की ओर से खिलाडियों और कोच के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच विनोद जांदू, ओम प्रकाश शर्मा, गौशाला प्रधान रमेश पोटलिया, जनक सैनी, सतबीर बेनीवाल, विनोद यादव, अनिल बिरडा, भारत भूषण धायल, सनी चालिया सहित खिलाड़ी के परिजन और अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सतबीर बैनीवाल ने बताया कि कोच पिंकी बैनीवाल ने नर्सरी में बच्चियों को लगातार मेहनत और प्रशिक्षण देकर उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया हैं। उनके समर्पण और लगन को कार्यक्रम में विशेष रूप से सराहा गया। कार्यक्रम में सरपंच विनोद जांदू ने खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि गांव में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। भविष्य में खेल के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग और सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का भी उन्होंने वादा किया