अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ विशेष अभियान में एएनसी स्टाफ डबवाली को बड़ी सफलता
डबवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों व खुर्दा संचालकों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली को बड़ी सफलता मिली है । प्रभारी सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह की टीम ने गांव मांगेआना निवासी हरदेव सिंह पुत्र रणजीत सिंह को 21 लीटर नाजायज शराब हथकड़ व 200 लीटर लाहन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ उप नि. सुबे सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए बस अड्डा गांव मांगेआना डबवाली से कालांवाली रोड़ पर मौजूद थे कि मुख्य सिपाही को गुप्त सूचना मिली कि हरदेव सिंह निवासी मांगेआना अपने मकान में नाजायज शराब निकालने व बेचने का काम करता है और आज भी अवैध शराब तैयार कर रहा है । जो मुख्य सिपाही ने अपनी टीम को सूचना से अवगत करवाकर सूचना के अनुसार बताए स्थान हरदेव सिंह के मकान पर पहुंचकर रेड की तो एक व्यक्ति पशुओं वाले मकान में गेट के पास प्लास्टिक ड्रम रंग नीला के पास बैठा दिखाई दिया । जो मुख्य सिपाही ने साथी कर्मचारियों की सहायता से शख्स को प्लास्टिक ड्रम के पास ही काबू करके ड्रम प्लास्टिक को चेक किया तो ड्रम प्लास्टिक में 21 लीटर नाजायज शराब हथकड़ व दो ड्रमों में 200 लीटर लाहन शराब बरामद हुआ । जो आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सदर में अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी हरदेव सिंह को आज अदालत में पेश किया जाएगा ।