खोए हुए फोन पाकर मालिक हुए खुश, पुलिस अधीक्षक का किया धन्यवाद
जिला डबवाली की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाइल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अगस्त माह में 13 शिकायतों का निपटारा कर लाखों रुपये के गुम हुए 13 मोबाइल फोन बरामद किए । पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने अपने कार्यालय में गुमशुदा मोबाइल फोन के असल मालिको को बुलाकर उन्हें मोबाईल फोन सौंपे ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला डबवाली की साइबर सेल प्रभारी सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह व उनकी टीम ने CEIR पोर्टल व साइबर क्राइम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निपटारा करते हुए अगस्त माह में 13 मोबाइल फोन की बरामदगी की है और जिनमें से 10 असल मालिक को मोबाईल सौंपे गए । मोबाईल मालिकों सुनील कुमार, जतिन कुमार, सुभाष चन्द्र, विक्रम सिंह, देवरे, सुखप्रीत सिंह, प्रेम कुमार व गुरदीप सिंह ने अपने खोए हुए फोन पाकर खुशी जाहिर की और डबवाली पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा कि इससे पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा । उन्होने कहा कि अगर आपका मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो इसकी शिकायत CEIR पोर्टल पर दर्ज करवाएं ।