हरियाणा स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत नगर पालिका रानियां द्वारा शहर के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और स्वच्छता से जुड़े आकर्षक चित्रों एवं नारों के माध्यम से साफ-सुथरे वातावरण, प्लास्टिक-मुक्त समाज और स्वच्छ भारत का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की सुमन, स्नेहा, निशा और नवजोत ने अपने रचनात्मक स्लोगन व पेंटिंस से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज सचदेवा, पार्षदगण एवं विद्यालय प्राचार्य मौजूद रहे।
उपस्थित गणमान्य ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में न केवल जिम्मेदारी की भावना जागृत करते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। इस तरह की गतिविधियां भविष्य में भी निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी, ताकि स्वच्छ और स्वस्थ रानियां शहर का निर्माण हो सके।
—————-
सेवा पखवाड़ा के तहत आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बुधवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिरसा में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 103 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत राजकीय बहुतकनीकी में आयोजित किए गए रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रिंसिपल राजेन्द्र जिंदल द्वारा किया गया। इस शिविर में 53 छात्र-छात्राओं द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया गया।
इसी प्रकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी शिविर का उद्घाटन प्रिंसिपल राकेश कुमार शर्मा ने किया। इस शिविर में 50 छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। रक्तदान शिविरों में सामान्य अस्पताल सिरसा के रक्त बैंक से रक्तसंचार अधिकारी डा. समता के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें लैब अटैंडेंट ओम प्रकाश तथा काउंसलर बसंत सैनी द्वारा रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर के दौरान कॉलेज स्टाफ को-ओर्डिनेटर हरनेक सिंह, जीआई अनिल बैनीवाल, ईएस इंस्ट्रक्टर वीरेंद्र कुमार, एचओडी विक्रम सानवाल, वर्कशाप सुरेरिडैंट दीपक मक्कड़ तथा एचओडी बलविंद कंबोज तथा रेडक्रॉस के उप अधीक्षक पवन राणा भी उपस्थित थे।