24 Views
सिरसा। आयुष विभाग, सिरसा की ओर से जिला आयुर्वेदिक अधिकारी श्रीमती आशू शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज अबूब शहर, मम्मड खेड़ा तथा आनंदगढ़ में “स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार अभियान” के तहत निःशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविरों का सफल आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक चिकित्सा, प्राकृतिक उपचार और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीम ने प्रत्येक मरीज की स्वास्थ्य जाँच की, उनकी समस्याओं को समझा और रोगानुसार निःशुल्क औषधियाँ वितरित कीं। शिविर में आने वाले लोगों को आयुर्वेदिक आहार-विहार, ऋतुचर्या, दिनचर्या तथा योग के माध्यम से रोगों से बचाव व स्वास्थ्य संवर्धन के उपाय भी बताए गए। महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य परामर्श सत्र आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें हार्मोनल असंतुलन, मासिक धर्म संबंधी समस्याओं, थायराइड, एनीमिया जैसी समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों में कुपोषण की पहचान कर उनके पोषण सुधार हेतु उचित आहार पर चर्चा की गई।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी श्रीमती आशू शर्मा ने कहा, “आयुष विभाग का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक आयुर्वेदिक चिकित्सा और प्राकृतिक उपचार पहुँचाना है। आज की बदलती जीवनशैली के कारण अनेक लोग तनाव, असंतुलित आहार और रोगों से प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक पद्धति न केवल रोगों से बचाव में सहायक है, बल्कि शरीर और मन को संतुलित कर स्वस्थ जीवन जीने में मदद करती है। हमारा प्रयास है कि हर परिवार तक आयुर्वेद का लाभ पहुँचे और स्वस्थ समाज का निर्माण हो।”
शिविरों में उपस्थित ग्रामीणों ने आयुष विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें निःशुल्क चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी मिला। कई ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की अपेक्षा जताई ताकि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी गाँव-गाँव तक पहुँच सके।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट किया कि आयुष विभाग न केवल उपचार प्रदान कर रहा है बल्कि ग्रामीणों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में भी कार्यरत है। “स्वस्थ नारी व सशक्त परिवार अभियान” ने न केवल महिलाओं और बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान की, बल्कि परिवारों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया।
Post Views: 22