जिला प्रशासन द्वारा जिला व उपमंडल स्तर पर वीरवार को आयोजित समाधान शिविरों में कुल 17 शिकायतें आई। स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने आमजन की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए।
डीआरओ संजय कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठकर आमजन की समस्याओं का निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की समस्याओं प्राथमिकता के आधार पर निवारण करना है। शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। उन्होंने बताया कि हर सोमवार व वीरवार कार्यदिवस में प्रात: 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाता है। आमजन अपनी किसी भी प्रकार की समस्या को इन समाधान शिविरों में रख सकते हैं।