आरोपियों के कब्जा से चोरीशुदा गेहूं और लोहे का सामान बरामद
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरों की धरपकड़ को लेकर चलाये गये विशेष अभियान के तहत थाना कालांवाली पुलिस ने गेहूं चोरी के मामले में दो आरोपियों को तारूआना से काबू कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है । आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह लक्की कुमार पुत्र प्रभु राम निवासी तारू आना के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी चौकी चौटाला एसआई आनन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 16.09.2025 को जगरूप सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी तारूआना की शिकायत पर कि दिनांक 15-16 सितम्बर की रात को उसके घर में बने कमरे में लोहे की टंकी में रखी 10 कट्टे गेहूं व कुछ लोहे का सामान किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिए जाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जो जांच के दौरान मामले की तफ्तीश करते हुए मुख्य सिपाही सतपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाते हुए दो आरोपियों मनप्रीत सिंह व लक्की कुमार को काबू कर लिया । जो दोनों आरोपियों के कब्जा से चोरीशुदा 10 कट्टे गेहूं व लोहे का सामान भी बरामद कर लिया । जो दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।