थाना सदर डबवाली में आरोपी की गुमशुदगी बारे भी अभियोग है दर्ज
डबवाली पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में वांछित भगौड़ों/बेल जम्परों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पी.ओ.स्टाफ ने साइबर सेल की सहायता से एनआई एक्ट के मामले में उद्घोषित व्यक्ति को डबलीराठान जिला हनुमानगढ़ राजस्थान से काबू कर जेल भेजने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी पी.ओ.स्टाफ इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर एक उद्घोषित व्यक्ति को काबू किया गया है । काबू किए गए उद्घोषित व्यक्ति की पहचान दाना राम पुत्र देवी लाल निवासी सांवत खेड़ा हाल मंडी डबवाली के रूप में हुई है । आरोपी दाना राम इससे पहले अदालत से 2019 के मामले में एनआई एक्ट में उद्घोषित था । जो दानाराम के परिवार ने 2020 में थाना सदर में गुमशुदगी बारे भी अभियोग दर्ज करवाया गया था । जो उद्घोषित व्यक्ति को अभियोग न. 261 धारा 174 A भा. द. स. के तहत काबू कर अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल करवाया गया ।