हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की सिरसा यूनिट द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कागदाना में नशा विरोधी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विधयार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा।
ड्रग्स को ‘ना‘ कहने की शपथ
यह कार्यक्रम सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि एक संकल्प था। पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा भर दी। उप पुलिस अधीक्षक श्री जगजीत सिंह के निर्देशन में चले इस अभियान का संचालन एसआई महावीर सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि “जो युवा नशे से बचते हैं, वही देश को नई ऊँचाइयों पर ले जाते हैं।” उन्होंने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसानों के बारे में विस्तार से बताया, जो किसी भी व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर सकते हैं।
प्रिंसिपल श्री राजेश कुमार ने नशे को “समाज को दीमक की तरह खोखला करने वाला” बताते हुए एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए इसे जड़ से खत्म करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई, खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों के साथ शपथ ली कि वे न सिर्फ खुद को नशे से दूर रखेंगे, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी इस बुराई से मुक्त करेंगे।
सरकार की खास मुहिम: ‘नमक लोटा‘ और साइक्लोथॉन
एनसीबी की टीम ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान‘ के तहत चल रही कुछ खास पहलों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने ‘नमक लोटा‘ अभियान, साइक्लोथॉन मुहिम, और ‘नशा मुक्त जीवन – नायाब जीवन‘ जैसे इनोवेटिव तरीकों का जिक्र किया, जिनका लक्ष्य युवाओं को जोड़कर एक शक्तिशाली जन-आंदोलन बनाना है।
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार की जानकारी तुरंत भारत सरकार के टोल-फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन पोर्टल ncbmanas.gov.in, या हरियाणा एनसीबी हेल्पलाइन 90508-91508 पर दें। आपकी पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।