14 Views
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राज्यभर में चल रहे खेल आयोजनों की कड़ी में वीरवार को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में वालीबॉल मुकाबले करवाए गए। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ सुभाष चंद्र ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में जेसीडी विद्यापीठ व स्टेडियम वॉलीबाल सेंटर सीनियर टीम के बीच हुए मुकाबले में जेसीडी विद्यापीठ विजेता रही। वहीं अंडर-16 आयु वर्ग में भी मुकाबला जेसीडी विद्यापीठ के नाम रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीईओ डॉ सुभाष चन्द्र ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और खेल को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफी व 2-2 वॉलीबॉल देकर सम्मानित किया गया।
Post Views: 12