। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के हिंदी विभाग में हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता और इससे पूर्व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार के दिशानिर्देशन एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता व अध्यक्ष प्रोफेसर राजकुमार की देखरेख में किया गया। हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ जसबीर सिंह भारत ने बताया कि विश्वविद्यालय के पंजाबी, कंप्यूटर साइंस, स्नातक जनसंचार, जेएमसी, बायोटेक, हिंदी, संस्कृत, इतिहास और वाणिज्य विभागों से कुल 16 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधार्थियों ने विषय रूप में आरक्षण (प्रतिनिधित्व), नारी सशक्तिकरण, विज्ञान: वरदान या अभिशाप, मीडिया की सार्थकता और एक राष्ट्र–एक चुनाव जैसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर वाद-विवाद रूप में अपने-अपने तर्क-वितर्क प्रस्तुत किए ׀
सहायक प्राध्यापक डॉ. कुलवंत सिंह, सुनीता रानी, राजेश कुमारी और डॉ भारत ने प्रतियोगिता परिणाम के निर्माण में जज भूमिका निभाई। शोधार्थी शिमला, सुरेन्द्र सहित 40 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों में हरमन, प्रिंस, तनु, कीर्ति, काफ़ी, रेणु बाला, आशुतोष, रवि, दिपांशी, सपना, नेहा रानी, मुस्कान, सुमित आदि मौजूद रहे ׀