– विधायक चंद्रप्रकाश ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला
– हर स्वस्थ इंसान को अपनी आयु के अनुसार रक्तदान अवश्य करना चाहिए : विधायक चंद्रप्रकाश
– बारिश से प्रभावित किसानों व ग्रामीणों की बढ़-चढक़र सहायता करें : विधायक चंद्रप्रकाश
हिसार/मंडी आदमपुर : एनएसएस के सेवा पखवाड़ा के तहत आदमपुर के गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) में आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक चंद्रप्रकाश ने पहुंचकर रक्तदाताओं से मुलाकात की और इस सेवा के लिए उनका हौसला बढ़ाया। एनएसएस के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने अनुशासन का परिचय देते हुए विधायक चंद्रप्रकाश का जोरदार स्वागत व सत्कार किया। चंद्रप्रकाश ने रक्तदाता छात्रों से व्यक्तिगत परिचय प्राप्त किया और उनकी सेवा भावना की सराहना की। इस आयोजन के लिए एनएसएस से जुड़े अधिकारियों व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के शिक्षकों एवं स्टाफ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
रक्तदान शिविर के दौरान विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि दुर्घटना होने पर या गंभीर बीमार होने पर इंसान को कई बार तुरंत खून की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में रक्तदाता ही रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ इंसान को अपनी आयु के अनुसार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने समझाया कि चिकित्सा विज्ञान के अनुसार निश्चित समय के अंतराल पर रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता बल्कि उसका लाभ ही होता है।
रक्तदान शिविर के उपरांत चंद्रप्रकाश ने गांव कालीरावण, आदमपुर, मोहब्बतपुर ढाणी, मोडाखेड़ा, डोभी, तेलनवाली, गोरछी, आर्यनगर व हिसार में सुख-दुख में शामिल होकर शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बंधाया। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के प्रति चिंता जताते हुए अपना एक महीने का वेतन हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बहुत से क्षेत्रों में भारी बारिश व ड्रेन टूटने से हजारों एकड़ खेती बर्बाद हो चुकी है और अगली बिजाई भी संभव नहीं है। इसलिए हर समर्थ इंसान को किसानों, ग्रामीणों व बारिश से प्रभावित अन्य लोगों की सहायता के लिए आगे आने चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में गंभीर कदम उठाते हुए हर तरह की सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए।