Home » देश » हिसार-ड्रेन से तबाह हुए खेतों का किया दौरा, सैलजा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हिसार-ड्रेन से तबाह हुए खेतों का किया दौरा, सैलजा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
17 Views

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने गत दिनों हिसार-ड्रेन से लगते गांवों का दौरा कर खेतों में भरे पानी और किसानों की तबाही का हाल खुद देखा। हालात पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक पत्र लिखकर स्थायी समाधान की मांग की है। साथ ही सांसद ने मांग की है कि किसानों को कम से कम प्रति एकड़ 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाए।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हिसार घग्घर ड्रेन टूटने और भारी बारिश के कारण हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में हजारों एकड़ फसलें (मुख्य रूप से धान, कपास और बाजरा) बर्बाद हो गई हैं, कई ढाणियां खाली करानी पड़ी हैं, और कुछ स्थानों पर घरों को भी नुकसान हुआ है। किसानों को वित्तीय नुकसान हो रहा है और वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन पानी की निकासी और मरम्मत के प्रयास कर रहा है। सब्जियों की फसलें जलमग्न हो गई हैं। गंगवा जैसे गांवों में सैकड़ों ढाणियां खाली करानी पड़ी हैं और कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है। इस बार भारी बारिश के कारण ड्रेनों में अत्यधिक पानी भर गया है, जिससे वे क्षमता से ज्यादा भर गईं। ड्रेन के टूटने और ओवरफ्लो होने से पानी खेतों और गांवों में घुस गया है, जिससे भारी जलभराव हुआ है। समय पर ड्रेन की सफाई न होने के कारण कचरा जमा हो गया, जिससे पानी के बहाव में रुकावट आई और किनारे कमजोर हो गए। सांसद सैलजा ने कहा कि किसान संगठनों ने सरकार से प्रति एकड़ 50,000 रुपये का मुआवजा देने की मांग है जो उचित है।
सांसद कुमारी सैलजा ने दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि हिसार-ड्रेन के दोनों ओर निकासी व्यवस्था के अभाव में हर साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इस बार भारी बरसात के कारण खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। इससे न सिर्फ फसलें चौपट हुई हैं, बल्कि मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या हर वर्ष और गंभीर रूप लेती जाएगी।
सांसद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ड्रेन के दोनों ओर पक्के बांधों और निकासी व्यवस्था का स्थायी प्रबंध किया जाए, ताकि किसानों को भविष्य में इस तरह की आपदा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने बरसात से पूर्व नालों व ड्रेन की नियमित सफाई और मरम्मत कराने पर भी जोर दिया। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों की मेहनत और आजीविका इस समस्या से दांव पर लगी हुई है। सरकार को तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि किसानों को राहत मिले और उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।
सबने देखा कैसे वोट काटे गए और कैसे जोड़े गए
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश की जनता और मीडिया के समक्ष सबूतों के साथ उजागर किया कि कैसे वोट चोरी किए गए, एक सेची समझी साजिश के तहत कांग्रेस के वोट काटे गए। जनता जवाब मांग रही है पर चुनाव आयोग के पास कोई जवाब ही नहीं है, आने वाले वक्त में राहुल गांधी द्वारा और भी खुलासे किए जाएंगे कि कैसे वोट काटे गए और कैसे वोट जोड़े गए। आज लोकतंत्र खतरे में है, जिसकी रक्षा के लिए सभी को एक साथ खडे होना ही पडेगा। लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी देश के हर नागरिक की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices