डबवाली पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है । इसी मुहिम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने भारतमाला पुल गांव तेजा खेड़ा से अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर सहित आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ मोटू पुत्र सतीश कुमार निवासी तेजाखेड़ा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई सुभाष चन्द्र अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पड़ताल अपराध भारत माला रोड़ से गांव तेजा खेड़ा जा रहे थे । जो वे भारतमाला पुल के नीचे पहुंचे तो उन्हें तेजा खेड़ा की तरफ से एक नौजवान लड़का आता दिखाई दिया । जो सामने से आ रही पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़कर गांव तेजाखेड़ा की तरफ जाने लगा । जो एएसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से कुछ ही दूरी पर लङके को काबू करके उसकी तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल 315 बोर बरामद होने पर थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ मोटू को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस अवैध असला तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।