चौकी चौटाला पुलिस ने सकता खेड़ा में तुड़ा लोडिंग अनलोडिंग का काम करने वालों से हथियार के बल पर हुई लूट के मामले में वांछित आरोपी किया काबू
आरोपी के कब्जे से नगद राशि भी बरामद
डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में लूट की वारदातों व उनमें शामिल अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए थाना सदर पुलिस ने गांव सक्त्ता खेड़ा के पास भारतमाला पुल से हथियार के बल पर दो व्यक्तियों से हुई लूट के मामले वांछित आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ गन्डा पुत्र अमरजीत सिंह निवासी सकता खेड़ा को सकता खेड़ा से काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी चौकी चौटाला उप नि. आनन्द कुमार ने बताया कि दिनांक 20.04.2025 को बबुराम पुत्र सांगा राम निवासी भीटी वाला थाना लम्बी जिला मुक्तसर (पंजाब) ने अपनी शिकायत में बताया कि वह तुड़ी की ट्राली लोडिंग अनलोडिंग का काम करता है । रात को वह गाँव चकजालू में तुड़ी कि ट्राली उतार कर अपने साथी मनिद्र सिंह पुत्र जगतार सिंह, व अन्य के साथ भीटी वाला जा रहे थे । समय करीब 12:30 AM पर जब उसके दो साथी भारत माला रोड हाइवे पर गाँव सक्ता खेड़ा के पास पेट्रोल पम्प से तेल डलवाने गये तो वह अपने साथी मनिंद्र के साथ चौधरी होटल के पास किसी काम से उतर गया तो पीछे से मोटरसाईकिल पर सवार नौजवान लड़के उनके पास आकर रूके और मोटरसाईकिल स्वार नोजवान लड़कों ने गंडासी दिखाकर उनसे रुपये व मोबाईल भी लूट लिया । जो शिकायत कर्ता के ब्यान पर उसके साथ लूटपाट करने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई । जो इस मामले की तफ्तीश करते हुए एएसआई जगत राम ने इसमें संलिप्त दो आरोपियों अनीष कुमार उर्फ निक्का पुत्र जगसीर सिंह व सोनी कुमार पुत्र रामस्वरूप वासियान सक्त्ता खेड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और लूटी गई राशि, वारदात में प्रयोगशुदा गंडासी व मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया था । जो इस मामले में वांछित आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ गन्डा को गिरफ्तार कर नगद राशि भी बरामद की गई है । आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ गन्डा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके मामले के बारे जानकारी हासिल की जाएगी ।