Home » देश » सेवा पखवाड़े में गूंजा सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, पौधारोपण व स्वच्छता का संदेश

सेवा पखवाड़े में गूंजा सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, पौधारोपण व स्वच्छता का संदेश

Facebook
Twitter
WhatsApp
14 Views

सेवा पखवाड़ा को सार्थक रूप देने के लिए पुलिस अधीक्षक पहुंचे युवा शक्ति के बीच, किया सीधा संवाद

थाना व चौकियों में स्वच्छता अभियान व पौधा रोपण कर स्वच्छ वातावरण के संदेश को किया आत्मसात

। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के शुरूआती चरण में पुलिस टीमों ने इस अभियान को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठाने शुरू कर दिए है । डबवाली पुलिस इस सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, स्वच्छता व पौधारोपण जैसे बहुपक्षीय अभियानों के साथ विभिन्न विभागों के साथ कदम से कदम मिलाकर आमजन  को जागरूक किया जाएगा । जिसके तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस ने श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम डबवाली में युवा खिलाड़ियों से सीधा संवाद करने व जीवन में नशे से दूर रहकर अपने लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें  पूरा करने में पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने का संदेश देने के उद्देश्य से पहुंचे ।

पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नशे के खिलाफ आवाज उठाएं और अगर कोई साथी नशे में लिप्त है, तो उसे इससे बाहर निकालने में मदद करें । उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वाले की सूचना देता है, तो उसका नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि एकजुट होकर ही नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सकता है । इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सुरेश सोनी और अंजू बंसल भी मौजूद थे । इस अवसर पर शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे ।

इसी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टर ने युवा शक्ति के मार्गदर्शक बन डा. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय डबवाली में पहुंचे और विद्यार्थियों से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहकर नशा मुक्त समाज स्थापित करने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की । उन्होंने कहा लेकिन नशे के खिलाफ यह लड़ाई सिर्फ पुलिस प्रशासन ही नहीं जनसाधारण के सहयोग को संयुक्त  अभियान है । नशा तस्करों व नशा पीड़ितों की सूचना पुलिस को देकर अभियान में अपनी जनभागीदारी निभाने में कोई भी हिचकिचाहट न बरतें । नशे से सम्बन्धित किसी प्रकार की सूचना राष्ट्रीय नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की हेल्पलाइन 1933 पर देकर नशे की खरीद फरोख्त पर अंकुश लगाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं । इसके अलावा अपने नजदीकी थाना व चौकी या नशा मुक्ति  टीम को इसकी सूचना देकर नशा मुक्त समाज बनाने में सार्थक कदम उठाए ।

इस सेवा पखवाड़े को विस्तृत रूप देते हुए चौकी चौटाला प्रभारी उप नि. आनन्द कुमार ने चौकी में स्वच्छता अभियान चलाया । वहीं थाना सदर प्रभारी उप नि. शैलेन्द्र कुमार, थाना औढ़ा प्रभारी नि. ब्रह्म प्रकाश,महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी व थाना कालांवाली प्रभारी पीएसआई सुनील कुमार ने अपनी टीमों ने थाना प्रांगण में पौधारोपण व थाना शहर से नि. अनिल कुमार ने थाना प्रांगण व स.उप. नि. राममेहर ने अपनी टीम के साथ गांव सांवत खेड़ा में वन विभाग के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया और स्वच्छ वातावरण के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की आमजन से अपील की ।

सड़क सुरक्षा के संदेश को प्रसारित करने के लिए एएसआई सतपाल यातायात पुलिस डबवाली ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली में विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर उन्हें सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों संबंधी जानकारी दी । उन्होने बताया कि कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है कि वह यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके । उन्होंने बताया कि अक्सर लापरवाही और नियमों की अनदेखी के कारण सड़क हादसे होते हैं, जिनमें लोगों की जान भी चली जाती है, ऐसे अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति सचेत करना और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना है । इसी कड़ी में विद्यार्थियों को भी इस मुहिम से जोड़ा गया, ताकि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से यातायात नियमों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की और कहा कि युवा पीढ़ी यदि इन नियमों का पालन करेगी तो समाज में सड़क सुरक्षा की स्थिति और बेहतर होगी । ट्रैफिक सिग्नल, हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता, ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरे, शराब पीकर गाड़ी चलाने के दुष्परिणाम और अन्य यातायात नियमों के  के बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने बताया कि यह अभियान केवल विद्यार्थियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

महिला सुरक्षा का पाठ पढाने व छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए महिला थाना प्रभारी उप नि. कमला देवी ने अपनी टीम के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव डबवाली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्राओं का मार्ग दर्शन किया । प्रबंधक महिला थाना ने बताया कि छात्राओं को पंच में अपर, मिडल और लोअर, टेम्पल अटैक, पामथस, टैम्पल, शॉर्ट पंच, फिंगर टिप्स अटैक व कमजोर अंगों पर वार करने वाली बेसिक तकनीक सिखाई गई । उन्होंने कहा कि छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना बेहद जरूरी है । उन्होंने छात्राओं को आगाह किया कि सोशल मीडिया पर अक्सर लड़कियां अपने फोटो व निजी जानकारियां साझा कर लेती हैं। जिस तरह से साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे बचने के लिए जरूरी है कि इस तरह की जानकारियों को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा ना करें। उन्होने छात्राओं को बताया कि असामाजिक तत्वों के कमजोर अंगों पर वार करके अपनी रक्षा की जा सकती है। इस दौरान किसी भी लड़की या महिला को डरना नहीं चाहिए। यदि कभी किसी ऐसी स्थिति में फंस भी जाएं आत्मविश्वास बनाए रखें । इस अवसर पर उन्होने छात्राओं को ट्रिप मॉनिटरिंग सर्विस, डायल 112 एप्प व दुर्गा शक्ति एप्प की भी जानकारी दी और बताया कि किसी भी संकटकालीन स्थित में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है । इन सुविधाओं के माध्यम से वे अपने सफर को सुरक्षित व बिना डर के पूरा कर सकती हैं । डबवाली पुलिस आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices