हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान व सेवा पखवाड़ा के तहत जिला प्रशासन द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। नगर परिषद व नगर पालिकाओं की टीमें स्वच्छता के साथ-साथ जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन कर रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ साफ-सफाई तक सीमित नहीं है बल्कि इसे एक जन-आंदोलन बनाना है, ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा रिहायशी क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और पार्कों की नियमित सफाई, डोर टू डोर कूड़ा-कचरा उठाने, साथ ही गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग संग्रह, नालों-नालियों की सफाई, पॉलिथीन का उपयोग न करने, सडक़ों पर आ रहे पेड़ों की कटिंग, खुले में कचरा फेंकने पर रोकथाम और लोगों को स्वच्छता के महत्व बारे जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में आम नागरिकों का भी सहयोग जरूरी है। इसलिए नागरिक स्वच्छता को अपनी नैतिक जिम्मेवारी मानकर अपनाएं।
—————
भजन पार्टियां गांव-गांव पहुंच कर सरकार की योजनाओं का कर रही प्रचार-प्रसार
सेवा पखवाड़ा के तहत जिला में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दो अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत विभाग की भजन पार्टियां गांव-गांव जाकर आमजन को सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही हैं। भजन पार्टियों ने शुक्रवार को गांव कालुआना, माखोसरानी, नाथूसरी कलां में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया और लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
भजन पार्टी लीडर जुगती राम व सदस्य अमरजीत व भजन पार्टी लीडर लाला राम, रविंद्र कुमार तथा सदस्य रामपाल ने ग्रामीणों को अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वच्छ भारत मिशन और विभिन्न रोजगार व स्वरोजगार योजनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी। कलाकारों ने बताया कि नागरिक इन योजनाओं का लाभ अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर अथवा संबंधित विभाग से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान भजन पार्टियों ने स्वच्छता अपनाने और स्वच्छ भारत मिशन से जुडऩे का आह्वान किया। कलाकारों ने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि यह समाज और आने वाली पीढिय़ों के लिए भी अनिवार्य है।