11 Views
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित शिविर में सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने लाभ उठाया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को गांव माधोसिंघाना में #स्वस्थ_नारी_सशक्त_परिवार_अभि यान के तहत एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सेरोगेसी बोर्ड हरियाणा की सदस्य निताशा सिहाग ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
कार्यक्रम में पहुंचकर निताशा सिहाग ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि हर नागरिक, विशेषकर महिलाएं, सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ें। आज का यह स्वास्थ्य शिविर उसी संकल्प का हिस्सा है। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और मजबूत समाज की नींव है। सरकार का उद्देश्य है कि गांव-गांव तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचें ताकि ग्रामीण महिलाओं को शहरों की ओर भटकना न पड़े।”
उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम से जानकारी प्राप्त की और उपचाराधीन रोगियों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम भी जानी। सिहाग ने मरीजों से सीधे फीडबैक लेकर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें शिविर में दी जा रही सेवाओं का पूरा लाभ मिल रहा है।
इस विशेष शिविर में महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, सामान्य जांच, नेत्र परीक्षण, रक्त जांच, स्त्री रोग संबंधी जांच, टीकाकरण तथा आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामीण लाभान्वित हुए।
शिविर में मंडलाध्यक्ष जनकराज सैनी, पूर्व मंडलाध्यक्ष सतबीर बैनीवाल, एसएमओ व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ।
Post Views: 9