– 117 छात्र-छात्राओं व काउंसलरों ने लिया प्राथमिक सहायता से लेकर आपदा प्रबंधन सहायता का प्रशिक्षण
– भाषण, पेंटिंग और डांस प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित
जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल सिरसा में 15 से 19 सितंबर 2025 तक आयोजित किया गया। कैंप में जिला के 12 विद्यालयों के कुल 117 छात्र-छात्राओं व काउंसलरों ने भाग लिया।
समापन समारोह में उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के इंचार्ज डा. इन्द्र सैन बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष फुटेला ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है और भविष्य में भी किया जाएगा। इस शिविर में प्रशिक्षणार्थियों ने जो कुछ भी सीखा है उस पर पूर्ण रूप से अमल करें तथा समाज में एक अच्छे नागरिक का उदाहरण प्रस्तुत करें।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिक सहायता, सीपीआर, ट्रैफिक नियमों, जूनियर रेडक्रॉस की समाज में भूमिका, नशामुक्ति, रक्तदान, मैजिक के प्रति अंधविश्वास, मोबाइल के उपयोग व दुरुपयोग, एच.आई.वी., एड्स, मलेरिया से बचाव, स्वच्छता व प्राकृतिक आपदा से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में यातायात विभाग से एसएचओ शमशेर सिंह, सामान्य अस्पताल सिरसा से डा. कंवर सैन व काउंसलर शर्मिला यादव, टीआई प्रोजेक्ट से राज रानी, जेजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डा. सुमित्रा चाहर, शिक्षा विभाग से जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता संतोष रानी, सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी तथा मैजिशियन ने प्रशिक्षणार्थियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के एचबी, ब्लड ग्रुपिंग, नेत्र जांच व दंत जांच स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा की गई।
उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दे जैसे पर्यावरण, दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सोलो डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरेकां के धीरज ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से लविष को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चतरगढ़ पट्टी सिरसा के केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेन्टिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाजेकां की रंजना को प्रथम, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सहारनी के जशनदीप को द्वितीय तथा राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन सिरसा की अनसुईया को तृतीय स्थान मिला। सोलो डांस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर की शगनजोत कौर को प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वैदवाला की जिया को द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय बुढ़ाभाणा के गुरनूर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिविर की सर्वश्रेष्ठ टीम का अवार्ड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाजेकां, सर्वश्रेष्ठ जूनियर(छात्रा) का अवार्ड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कीर्ति नगर सिरसा की सुमन तथा सर्वश्रेष्ठ जूनियर (छात्र) का अवार्ड राजकीय माध्यमिक विद्यालय मल्लेवाला के मनीष को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ पुरुष काउंसलर का अवार्ड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिकन्दरपुर के देस राज तथा महिला काउंसलर का अवार्ड राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरेकां की ममता शर्मा तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां की सर्वजीत कौर को संयुक्त रूप में दिया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस पांच दिवसीय शिविर में जिला जेआरसी जिला काउंसलर सुखदेव सिंह ढिल्लों, रेडक्रॉस वालंटियर गगन वर्मा, संतोष रानी, अंजलि, दीपांशी, हिमांषु, सौरभ, विजय पाल, अंकित, सूरज, गौरव तथा सावित्री ने योगदान किया। शिविर के दौरान रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, उप अधीक्षक पवन राणा, सहायक राहुल अरोड़ा, नरेश कुमार, सुशील कुमार भी उपस्थित थे।