13 Views
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों से इस कार्य में सक्रिय सहयोग की अपील की औऱ कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सभी राजनीतिक दलों को अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर समय पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करना आवश्यक है ताकि बूथ लेवल अधिकारी सही और समय पर कार्य कर सकें। उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए पुन: फार्म उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, ताकि राजनीतिक दल जल्द से जल्द बीएलए नियुक्त कर सकें।
वे शुक्रवार को मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की तैयारी हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे।
उन्होंने आह्वान किया कि सभी राजनीतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस गहन पुनरीक्षण अभियान का अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहां समायोजन/रैशनलाइजेशन किया जाएगा। यदि किसी मतदान केन्द्र का समायोजन संभव नहीं है तो उसके लिए नया मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी राजनीतिक दल चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायत अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करें, ताकि मतदान केंद्र स्तर के अधिकारी के साथ तालमेल स्थापित करके मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में चुनाव तहसीलदार हनुमान दास सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Post Views: 11