12 Views
हिसार। भिवानी रोहिल्ला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े ब्लॉक समिति हिसार 2 के तहत गांव भिवानी रोहिल्ला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि नलवा के विधायक रणधीर पनिहार द्वारा की गई जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति के चेयरमैन अजय गावड ब्लॉम द्वारा की गई। अजय गावड ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि दान दिया हुआ रक्त किसी का जान बचा सकता है इसलिए युवाओं को हमेशा रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को विश्व स्तर बुलंदियों तक पहुंचाने का काम किया है। समापन अवसर पर रख देने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता दलवीर, युवा नेता सियाराम, भीम जयानी सरपंच बलजीत, मंडल महामंत्री रविशंकर, ब्लॉक समिति सदस्य सोनू लोहार, पिंकू चौधरीवास, संदीप कासनियां , सुभाष जेनेवा कैलाश शर्मा, सुनील शर्मा, विकास शर्मा, प्रदीप बैनीवाल, प्रदीप खारिया, राहुल, दीपांशु, सुरेन्द्र गोस्वामी, कुलदीप, व् डॉक्टर टीम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post Views: 10