Home » देश » उपायुक्त से मिले वार्ड नंबर 10 के बाशिंदे, समस्याओं से करवाया अवगत

उपायुक्त से मिले वार्ड नंबर 10 के बाशिंदे, समस्याओं से करवाया अवगत

Facebook
Twitter
WhatsApp
13 Views

उपायुक्त ने तुरंत पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
सिरसा। वार्ड नंबर 10 के भाईचारा गु्रप के वरिष्ठ गणमान्य वार्डवासियों ने अपने वार्ड की वर्षों से चली आ रही समस्याओं के निदान हेतु सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा से मुलाकात की और लिखित में अपनी समस्याओं का ब्यौरा दिया। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में सीवरों का पानी घरों में भरने, पीने के पानी में सीवर का पानी मिक्स होकर आना और हमारे एरिया में सीवरों की सफाई का काम काफी सालों से न होना, केवी नंबर 2 में थोड़ी सी बरसात होने पर पानी खड़ा रहना, एरिया में खाली पड़े प्लाटों में पानी और कचरा भरा रहना, एक मात्र पार्क चौधरी देवी लाल चिल्ड्रन पार्क में गंदा सीवर का पानी भरना, इलाके में आवारा पशुओं की भरमार, एरिया में आवारा कुत्तों के आक्रमण की समस्या, बिजली विभाग द्वारा सडक़ के किनारे से 4 से 5 फुट अंदर खंभे लगा देना, अभी बरसात के बाद पानी खड़ा रहने से मच्छरों की भरमार और डेंगू और इनसे फैलने वाली बीमारी से बचाव के लिए हर सप्ताह फॉगिंग करवाने हेतु और बाकी काफी समस्याओं के बारे में बताया। उपायुक्त ने सभी समस्याएं सुनने के बाद कहा कि आपकी सभी समस्याएं जायज है और मैंने भी आपके एरिया में घूम कर जायजा लिया है। उन्होंने मैन समस्या सीवरों की सफाई के बारे में पब्लिक हैल्थ के एक्सईएन को फोन करके बताया कि मेरे पास ये वार्ड नंबर 10 के काफी वरिष्ठ नागरिक आए हंै और ये सब सदस्य आपके पास भेज रहा हूं इनकी समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक सुन कर इनकी आपसे संबंधित समस्याओं को सुन कर इनकी समस्या का हल जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी करवाओ। इसके बाद सभी सदस्य पब्लिक हैल्थ के एस ई रविंदर सिंह से मिले और बताया कि हमारे एरिया में लगभग दस कालोनियों में 40000 की आबादी है और हमारी कालोनियां शहर से नीची है और हमारे एरिया के सीवरों की सफाई काफी सालों से नहीं हुई और हमारी ये समस्या बारिश के अलावा आम दिनों में भी रहती है। सदस्यों ने गलियों और घरों में पानी भरा होने की फोटो और वीडियो भी दिखाई। एस ई ने गहराई से बात सुनी और अपने विभाग के एक्सईएन और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि इनकी जो भी समस्या है उसका निदान करवाओ और जो भी संसाधन चाहिए, वो मुझसे लो और आश्वासन दिया कि जब तक आपके एरिया की सीवरों की सफाई नहीं होगी, तब तक पूरी मशीनरी और टीम आपके एरिया में रहेगी और जब तक आप सभी संतुष्ट नहीं होंगे, तब तक सीवर सफाई का काम नहीं रूकेगा। सभी सदस्यों ने पूरे एरिया के सीवरों की सफाई के आश्वासन पर अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मीटिंग में एडवोकेट ओम प्रकाश अरोड़ा, सुरेंद्र शर्मा, राजेंद्र ढाका, देवी लाल, सतपाल पूनियां, एडवोकेट रजनीश बंसल, सुभाष सहारण, दिवाकर पारीक इत्यादि सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices