पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ आमजन ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के शुरूआती चरण में पुलिस टीमों ने इस अभियान को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण कदम उठाने शुरू कर दिए है । डबवाली पुलिस इस सेवा पखवाड़ा के दौरान रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, स्वच्छता व पौधारोपण जैसे बहुपक्षीय अभियानों के साथ विभिन्न विभागों के साथ कदम से कदम मिलाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा । जिसके तहत आज थाना शहर टीम द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों ने रक्तदान किया और रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया । इस कैंप में आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर प्रभारी थाना शहर नि. अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान है और यह एक जीवनदायिनी है । उन्होंने कहा कि युवाओं ने रक्त देने के लिए जो उत्साह दिखाया है, वह बेहद प्रेरणादायक है । रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए उन्होने कहा कि रक्तदान किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति और सड़क हादसे में घायल लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित होता है । उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान करने से रक्त की कमी नहीं होती, बल्कि शरीर में नया रक्त बनता है । यह शरीर को अनेक बीमारियों, तनाव और डिप्रेशन से बचाता है । रक्तदान करने से शरीर में रक्त का संचालन सही तरीके से होता है, जिससे शरीर को लाभ मिलता है और किसी प्रकार की बड़ी बीमारी का खतरा कम होता है । इस मौके पर रक्तदान करने वाले युवाओं ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया है ताकि उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सके और किसी की जान बच सके । इस प्रकार के आयोजन समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देते हैं और लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं । यह शिविर एक बड़ी सफलता साबित हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों ने मिलकर रक्तदान किया और यह साबित किया कि मानवता की सेवा में हर किसी का योगदान महत्वपूर्ण है ।