नुक्कड़ सभाओं में पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ और लगाए वाहनों पर रिफ्लेक्टर
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “सेवा पखवाड़ा” के दौरान रक्तदान शिविर, सड़क सुरक्षा, महिला सुरक्षा, स्वच्छता व पौधारोपण जैसे बहुपक्षीय अभियानों के साथ विभिन्न विभागों के साथ कदम से कदम मिलाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा । जिसके अन्तर्गत यातायात पुलिस कालांवाली उप नि. भूप सिंह ने मंडी कालांवाली में विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान यातायात प्रभारी ने लोगों को विस्तार से समझाया कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा सर्वोपरि है । हेलमेट पहनना केवल -चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि – स्वयं के जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है । कई बार सड़क दुर्घटनाओं में सिर पर चोट लगने से जान चली जाती है, जिसे हेलमेट पहनकर बचाया जा सकता है ।
यातायात प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि हेलमेट जीवन रक्षा कवच है, इसे हर बार पहनें और दूसरों को भी प्रेरित करें । उन्होंने कहा कि हांसी पुलिस लगातार सड़क सुरक्षा को लेकर अभियान चला रही है और जनता से अपेक्षा है कि वे स्वयं जिम्मेदारी समझकर यातायात नियमों की पालना करें । इस मौके पर उन्होंने लोगों को अन्य यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक किया । वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, नशे की हालत में गाड़ी न चलाना, तेज रफ्तार से बचना और यातायात संकेतों का पालन करना-यह सभी नियम सड़क सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक बताए गए । सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है ।
इसी अभियान के अन्तर्गत एएसआई जसपाल यातायात पुलिस डबवाली द्वारा शेरगढ़ टाेल प्लाजा पर वाहन चालकों को रोककर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और उन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक रहने बारे कहा गया । इसके साथ ही यातायात पुलिस कालांवाली व इन्टरसेप्टर स्टाफ ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए । पुलिस टीमों ने बताया कि रात के समय सड़क किनारे खड़े वाहन अक्सर दुर्घटना का कारण बनते हैं । ऐसी दुर्घटना से बचने के लिए वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगा होना जरूरी है । दुर्घटना के तीन यार, नशा, नींद और तेज रफ्तार का मंत्र देकर वाहन चालकों को जागरूक किया । वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं । रात के समय हेडलाइट लो बीम पर रखें, ताकि सामने से आने वाले वाहन चालक की आंखों में चकाचौंध न लगे ।