सिरसा। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सिरसा में एनएसएस का 57वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार, पूनम लोहान ने एनएसएस की पूरी रूपरेखा के बारे, उसकी स्थापना एवम् लक्ष्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन मलिक प्रधानाचार्य द्वारा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गिरी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें सेवा सर्वोपरि है और हर व्यक्ति को सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर चमन भारतीय शिक्षाविद ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को एनएसएस के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की। साथ में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उन्हें हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूनम लोहान, राजकुमार, पंकज, अनूप, जगतार, दर्शन, जयकरण सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे