सिरसा। विश्व मेरा परिवार सेवा ट्रस्ट ने स्नेह मिलन कार्यक्रम के उपलक्ष्य में हिसार रोड स्थित निजी रेस्तरां में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काटकर मां सरस्वती के समक्ष सरंक्षक देवेंद्र मिगलानी अध्यक्ष बलदेव दावड़ा के साथ सभी सदस्यों ने ज्योत प्रज्ज्वलित कर इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना… सामूहिक प्रार्थना कर की गई। संयोजक राजेश खट्टर, महासचिव सतपाल चावला ने आए हुए सभी सदस्यों का बैज लगाकर स्वागत किया। सभी सम्मानित सदस्यों को पटका पहनाकर सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुमन मित्तल ने मनोरंजन करवाते हुए बखूबी मंच संचालन किया। संरक्षक देवेंद्र मिगलानी ने ट्रस्ट परिवार की दूसरी वर्ष गांठ पर शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन में संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कहा कि आप जैसे समाज भलाई के कार्य करने वाले महानुभावोंने ट्रस्ट परिवार से जुडक़र अपने अनुभव से दूसरों को भी सेवा योजना से जोडऩे का सुनहरा मौका दिया यह प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने कहा कि परिवार किसी भी व्यक्ति की सफलता का आधार होता है परिवार के महत्व को जाने बिना समाज का कल्याण नहीं किया जा सकता। इस वर्ष जरूरत मंद लोगों के लिए किए जा रहे समाजिक भलाई के कार्य मेडिकल कैम्प, रक्त दान कैम्प, पौधा रोपण, ठण्डे मीठे पानी की छबील एवं कैंसर पीडि़त महिला, जरूरतमंद कन्या की शादी में दिए गए आर्थिक सहयोग की विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष बलदेव दावड़ा ने कहा कि विश्वास का नशा होना चाहिए कि हमारा इतना बड़ा परिवार है। उपाध्यक्ष अमित चुघ, संयोजक राजेश खट्टर, महासचिव सतपाल चावला, सचिव कपिल मेहता, कोषाध्यक्ष अमीर सरदाना, निदेशक हरिचंद मेहता, सुभाष गावड़ी, प्रमोद नागपाल, पवन बत्रा, अजय खुराना, राजेश बागला, अशोक खेत्रपाल, विनोद जुलाहा, सौरभ बजाज, दर्शन मेहता, राजिंदर सिंह भट्टी, पारिन्दर पाण्डे,अजय भारद्धाज, रीमा नागपाल, निति बजाज, मिसिज बत्रा, वतन दावड़ा, दिवांश बत्रा, सोमित बजाज व सभी सम्मानित सदस्यों ने गीत,, चुटकले और अपने जीवन के अनुभव सुना कर समाज व बच्चों को सन्देश दिया कि कैसे वर्तमान समय में किस प्रकार बुराईयों से बचा जा सकता हैं। उपस्थित सभी सदस्यों ने एकजुटता के साथ प्रतिज्ञा कर विश्व मेरा परिवार को मजबूत करने का संकल्प किया और कहा कि परिवार की एकजुटता के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर करवाए जाने चाहिए। ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्यों ने केक काटकर विश्व मेरा परिवार की दूसरी वर्षगांठ पर सभी को बधाइयां देते हुए एक-दूसरे का मुख मीठा करवाते हुए केक खिलाया और सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया। इस मौके पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।