सिरसा। ऑटो मार्केट, सिरसा जो कबाड़ मार्केट बन चुकी है, उसका जीर्णोद्धार करने व सडक़ों पर पड़े कंडम वाहन तथा कबाड़ के साथ-साथ रोड किनारे खड़े ट्रकों व निजी बसों को हटाने के लिए आसपास के लोगों के साथ जिला उपायुक्त को शिकायत पत्र सौंपा। भाजपा जिला सचिव बलजिंद्र जोसन, शिंगारा सिंह, दर्शन सिंह गिल, देवीलाल सोनी, रघुबीर सिंह ने बताया कि ऑटो मार्केट सिरसा जो कि हरियाणा की बड़ी ऑटो मार्केट में से एक है, लेकिन अतिक्रमण तथा मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यह ऑटो मार्केट ज्यादातर कबाड़ मार्केट का रूप ले चुकी है। इस मार्केट का सुधार तभी हो सकता, जब इस ऑटो मार्केट के साथ लगती सभी सडक़ों पर पड़े कंडम हो चुके व्हीकल और ऑटो पाट्र्स उठाएं जाएं। यही नहीं कुछ निजी बस संचालक व ट्रक चालक भी अपने वाहनों को रोड के दोनों ओर खड़ा कर चले जाते हंै, जिससे समस्या और भी विकट हो जाती है। भाजपा जिला सचिव ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द कबाड़ उठवाने के साथ-साथ रोड किनारे खड़ी निजी बसों व ट्रकों को हटवाया जाए, ताकि यहां से आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके।