Home » देश » 25 सितंबर को होगा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, जिला व उपमंडल स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम

25 सितंबर को होगा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, जिला व उपमंडल स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम

Facebook
Twitter
WhatsApp
11 Views

– नागरिक अस्पताल सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला होंगे मुख्यातिथि
– कार्यक्रम में पात्र महिलाओं का मौके पर होगा पंजीकरण, वार्ड व गांव स्तर पर किया जाएगा जागरूक
हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ 25 सितंबर को होगा। पंजीकरण के लिए मोबाइल एप्प लांच की जाएगी। इसी कड़ी में जिला व उपमंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पात्र महिलाओं का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा गांव व ब्लॉक स्तर पर भी पंजीकरण के लिए जागरूकता कैंप लगाए जाएंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय नागरिक अस्पताल सिरसा में प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद सुभाष बराला बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। इसी प्रकार डबवाली में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठï भाजपा नेता बलदेव सिंह मांगेआना और ऐलनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अमीर चंद मेहता बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर योजना के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बुधवार को लघुसचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। इसके अलावा उन्होंने नागरिक अस्पताल का भी दौरा कर कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों व प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा, जिसमें मुख्यातिथि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए इसे सफल बनाएं। कार्यक्रम स्थल पर 15 कियोस्क लगाकर पात्र महिलाओं का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा वार्ड व ग्राम स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि हर पात्र महिला का योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
योजना के तहत ये होंगे पात्र:
– केवल महिलाएं जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच हो।
– फैमिली आईडी में सत्यापित आय एक लाख रुपये से कम हो
– पति अथवा पत्नी 15 वर्षों से हरियाणा के निवासी हो
– लाभार्थी का फैमिली आईडी डिटेल में स्वयं का एक्टिव बैंक एकाउंट हो
-परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड और रिहायशी प्रमाण अनिवार्य
यह रहेगी प्रक्रिया :
पात्र लाभार्थी को एप्प के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद लाभार्थी का डाटा 15 दिन के अंदर क्रीड विभाग द्वारा वेरीफाई कर सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग को भेजा जाएगा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग दो कार्यदिवस में डॉक्यूमेंट जांच के बाद आईडी जनरेट करेगा और लाभार्थी को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हर महीने की सात तारीख तक क्रीड विभाग से मिले वेरीफाई डाटा अनुसार ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा लाभार्थी की आईडी क्रिएट की जाएगी। लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से बैंक एकाउंट में राशि दी जाएगी। आवेदन की स्थिति और निर्देशों के लिए एसएमएस से सूचनाएं प्राप्त होंगी।
क्या इस योजना का लाभ मुझे मिलेगा?
-एक फैमिली आईडी में एक से ज्यादा महिलाएं होने पर भी सबको समान लाभ मिलेगा, बशर्ते उनकी पारिवारिक आय एक लाख से कम हो और अन्य कोई पेंशन या सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ न ले रहीं हो।
– केवल कैंसर स्टेज-3 और 4 से ग्रसित तथा लाइलाज बीमारी से ग्रसित महिलाएं जो पहले से वित्तीय सहायता प्राप्त कर रही है, उन्हें ही इस योजना का अतिरिक्त लाभ मिल सकेगा।
-किसी लाभार्थी की मृत्यु होने पर केवल उसी माह का लाभ मिलेगा।
– अगर किसी अपात्र लाभार्थी द्वारा लाभ लिया गया तो जांच के बाद 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से वापसी राशि ली जाएगी।
– लाभार्थी किसी भी प्रकार के फर्जी लिंक या वेबसाइट पर आवेदन करने से बचें, केवल विभाग द्वारा प्रदान किए गए सत्यापित एप्प आदि पर ही आवेदन करें।
————–
प्रतिबंधित पॉलीथिन की बजाय कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करें नागरिक: एडीसी वीरेंद्र सहरावत
– पॉलीथिन का उपयोग न करने और सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने में सहयोग की अपील की
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान व सेवा पखवाड़ा के तहत नगर परिषद सिरसा व डबवाली तथा नगर पालिका ऐलनाबाद, रानियां व कालांवाली की टीमों द्वारा शहरी क्षेत्रों में निरंतर सफाई अभियान जारी है। टीमें रिहायशी इलाकों, बाजारों, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, सार्वजनिक स्थानों व पार्कों में निरंतर सफाई कर रही है। साथ ही आमजन, दुकानदारों तथा सब्जी और फल विक्रेताओं को प्रतिबंधित पॉलीथिन की बजाय कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करने, खुले में कचरा न डालने के बारे बताया। इसके अलावा अलग-अलग डस्टबिन रखने, खुले में कचरा न डालने की भी अपील की।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने अपील की कि इस अभियान में शहरवासी भी नगर पालिकाओं व नगर परिषदों का सहयोग करें। घरों में सूखा व गीला कचरा अलग अलग एकत्रित कर निगम के वाहनों में ही डाले। उन्होंने कहा कि नागरिक इस स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और सिरसा को प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करने में प्रशासन का सहयोग करें।
————–
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में किया जागरूक
सेवा पखवाड़ा के तहत सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में शुरू किए गए विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टियों ने बुधवार को गांव ख्योवाली, लक्कड़ांवाली, गोरीवाला, झुटï्टीखेड़ा, सिकंदरपुर, खाजाखेड़ा, हिमायुखेड़ा व कृपाल पट्टी में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान टीमों ने 25 सितंबर को लांच हो रही दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में भी आमजन को बताया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राम नाथ ने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा। जिसके तहत टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रही है। अभियान के तहत लोगों को पौधारोपण करने तथा नशे से दूर रहने जैसी बुराइयों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
विशेष प्रचार अभियान के तहत विभागीय लीडर भजन पार्टी रविंद्र कुमार, लाला राम, जुगती राम, सदस्य अमरजीत, सूचिबद्ध लीडर भजन पार्टी संतोष, भजन लाल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों में पार्टियों ने गीत व रागनियों के माध्यम से ग्रामीणों को दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण, पोषण अभियान, नशा मुक्ति अभियान आदि के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices