Home » देश » खेलों के साथ-साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाएं युवा: बलवंत शैली

खेलों के साथ-साथ समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाएं युवा: बलवंत शैली

Facebook
Twitter
WhatsApp
12 Views

कहा, सरकार भी नशे के खात्मे के लिए गंभीर, लगातार हो रहे खेल आयोजन
सिरसा। शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर सिरसा लोकसभा के दो विधानसभा क्षेत्र सिरसा चतरगढ़पट्टी व गांव खैरेकां में शहीद भगत सिंह क्रिकेट चैंंपियनशिप का आयोजन किया गया। दोनों टूर्नामेंट में समाजसेवी बलवंत शैली ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करते हुए पहली बॉल खेलकर चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। खैरेकां क्लब और आयोजनकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह का चित्र भेंट कर समाजसेवी बलवंत शैली, भाजपा मंडल महामंत्री आनन्द रावत व नमनदीप को सम्मानित किया। इस मौके पर समाजसेवी बलवंत शैली ने कहा कि हरियाणा सरकार भी राज्य स्तरीय खेल महोत्सव का आयोजन कर रही है, जहां युवा अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर रहे हंै। हर गांव व शहर के बच्चों ने अलग-अलग जिलों में जाकर राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभागिता की, जो आज की पीढ़ी के लिए जरूरी है। शैली ने कहा कि राष्ट्रीय निर्माण और राष्ट्र को मजबूत करने में युवाओं की अह्म भूमिका है। उन्होंने कहा कि हर गांव-हर क्षेत्र में नशे जैसी बीमारियों को जड़ से उखाड़ कर युवाओं को खेलों में हिस्सा लेना चाहिए, जिससे सामाजिक व मानसिक स्थिति मजबूत रहे। सामाजिक कार्यों में भी प्रतिभागिता कर युवाओं को समाज सेवा में भी अग्रणी रहना चाहिए। इस मौके पर लवप्रीत खैरेकां प्रधान, संदीप सांवरिया, नवीन, मंजीत सहित आयोजनकर्ता, समस्त वार्डवासी, ग्रामवासी व युवा साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices