टोहाना में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा त्योहार पर जो नाजायज तोड़फोड़ की है, सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार को जिला प्रशासन को आदेश देना चाहिए कि त्योहार के दिनों में किसी प्रकार की तोड़-फोड़ नहीं होनी चाहिए- बजरंग गर्ग
नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा त्योहार के दिनों में दुकानों में तोड़-फोड़ करना सरासर गलत है- बजरंग गर्ग
टोहाना- नगर परिषद द्वारा टोहाना में बिना बताएं काठ मंडी व अन्य बाजारों में दुकान के आगे त्योहार के दिनों पर छज्जे तोड़ने के विरोध में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने टोहाना बन्द का अहवान किया। टोहाना बन्द ऐतिहासिक रहा। नगर परिषद की ज्यादतियों के खिलाफ टोहाना पूरी तरह से बंद रहा। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बाजार का दौरा करने के उपरांत उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा त्योहार के दिनों में दुकानों में तोड़-फोड़ करना सरासर गलत है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर परिषद भष्टाचार का अड्डा है, जहां बिना सेवा शुल्क के काम कोई नहीं होता। श्री गर्ग ने कहा कि हिंदू धर्म में साल का सबसे बड़ा त्यौहार दशहरा व दीपावली का होता है जबकि दीपावली व दशहरे पर तो जिला प्रशासन द्वारा दुकान के आगे सामान सजाने तक की छूट दी जाती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि टोहाना में नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा त्योहार पर जो नाजायज तोड़फोड़ की है, सरकार को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। दशहरे व दीपावली का त्योहार पर बाजारों में एक साल में रोनक लगती है।नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा सेवा शुल्क लेने के चक्कर में त्योहार के दिनों में कार्रवाई की गई जबकि नगर परिषद अधिकारी पूरे साल व्यापारियों का सामान उठाने का डर दिखाकर पैसे ऐठते रहते हैं। सरकार को जिला प्रशासन को आदेश देना चाहिए कि त्योहार के दिनों किसी प्रकार की तोड़-फोड़ नहीं होनी चाहिए ताकि व्यापारी व उपभोक्ता को बजारों में किसी प्रकार की दिक्कत ना आएं।इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र ठकराल, व्यापार मंडल मनु सिंगला,संरक्षक रमेश गोयल, पार्षद रामकुमार सैनी, पार्षद जोनी मेहता,पार्षद संजय सपड़ा, पार्षद अशोक गर्ग, प्रदेश प्रवक्ता पवन वधवा,शंकर बबेजा, सुशील जैन, राजीव गोयल, अशोक मेहता, डॉ भारती वधवा, पवन गिरधर, सुरेंद्र जैन, गौरव पाहवा, वलका सैनी, हरीश गर्ग, विजेंद्र गर्ग, काका सैनी, अशोक गर्ग, सुरेंद्र सेठी,कृष्ण बंसल, नरेश बंसल, सैनी सभा प्रधान महेंद्र सैनी,ओकार गर्ग, रविंद्र मेहता,भूषण बंसल,हरि सिंह बेरिया, रवि ठकराल, दिनेश खुराना, रविंद्र कुमार आदि व्यापारी प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद रहे।