Home » देश » शूर्पणखा के नाक काटने, खर दूषण के वध ने बनाई मंच पर रोचकता

शूर्पणखा के नाक काटने, खर दूषण के वध ने बनाई मंच पर रोचकता

Facebook
Twitter
WhatsApp
12 Views

दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की मुक्तकंठ से प्रशंसा
सिरसा। श्री सियाराम क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट के मंच पर बीते रविवार को हुए भरत और उनके बड़े भाई भगवान श्रीराम के मिलाप, राक्षसी शूर्पणखा के नाक का काटा जाना और उसके बाद उसके भाई खर और दूषण के मर्दन के रूचिकर सीन ने सैकड़ों दर्शकों को एक लय में बांधे रखा। श्री सियाराम क्लब के मंच पर सबसे पहले वन में पहुंचे भगवान श्रीराम, उनकी पत्नी सीता व उनके भाई लक्ष्मण से मिलने के लिए अयोध्या से भरत मिलने के लिए पहुंचते हैं और श्रीराम, सीता भाभी व लक्ष्मण को वापिस अयोध्या ले जाने का हठ करते हैं मगर श्रीराम उन्हें पितृभक्ति का उदाहरण करते हुए वापिस लौटा देते हैं, मगर भरत उनसे वायदा लेते हैं कि वे 14 साल के बाद यदि एक दिन भी अयोध्या आने में देरी करते हैं तो वे आत्मदाह कर लेंगे। भाईयों के बीच आपसी समन्वय और प्रेम की पराकाष्ठा को देखकर दर्शकों के आंसू स्वत: ही छलक पड़े। अन्य सीन में जब भगवान श्रीराम, सीता व लक्ष्मण जंगल में होते हैं तो राक्षसी शूर्पणखा वहां आती है और भगवान राम के रूप पर मोहित हो जाती है और उनसे विवाह का आग्रह करती है मगर वे उसे अपने भाई लक्ष्मण के पास भेज देते हैं। ऐसे में एक दूसरे के पास भेजने की स्थिति से क्रोधित शूर्पणखा जब मां सीता पर आक्रमण करने का प्रयास करती है तो लक्ष्मण उसका नाक काटकर उसे अपमानित करते हैं जिससे वह क्रोधावस्था में जंगल में अपने भाई खर और दूषण केपास जाती है और उनसे श्रीराम व लक्ष्मण से उसके अपमान का बदला लेने को कहती है। जब वे दोनों राक्षस भाई श्रीराम व लक्ष्मण से युद्ध करने आते हैं तो श्रीराम व लक्ष्मण उन्हें मृत्यु देते हैं। अहंकार से भरे राक्षसों के अंत के सीन पर उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने तालियां बजाकर सत्यता का अभिनंदन किया। मंचन के दौरान श्रीराम की भूमिका रोहित सेठी, लक्ष्मण की भूमिका राहुल शर्मा, सीता की भूमिका लक्की, शूर्पणखा की भूमिका प्रिंस, खर के रूप में सागर तनेजा व दूषण की भूमिका यश तनेजा ने बखूबी निभाई। उनकी अभिनय की क्षमता देखते ही बनती है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices