वैष्णव जन तो तेने कहिए, जो पीर पराई जाने रे…
सिरसा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंति के अवसर पर वीरवार को अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जीआरजी स्कूल के विद्यार्थियों ने सर्वधर्म पाठ किया और बापू के प्रिय भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। उठ जाग मुसाफिर भोर भई, अब रैन कहां जो सोवत है, रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, के साथ बापू के सर्वोच्च प्रिय वैष्णव जन ते तेने कहिए, जो पीर पराई जाने रे जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों ने बापू को स्मरण किया और जीवन भर अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पहुंचे सीएम के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा व कार्यक्रम संयोजक प्रेम कंदोई ने कहा कि वर्तमान युग में बापू का संदेश अधिक प्रासंगिक है और यह सर्व समाज को प्रेरित करने वाला है। भजन कार्यक्रम के बाद सभी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लड्डू वितरित कर बापू के जन्मदिन की बधाई दी। उपस्थित लोगों ने महात्मा गांधी अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके जन्मदिन पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संदीप नेहरा, डा. वेद बैनीवाल, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रमेश मेहता, जीआरजी स्कूल से रजनी फुटेला, डा. राजकुमार निजात, सुभाष शर्मा, गंगाधर वर्मा, पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा, प्रवीन बागला सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग उपस्थित थे।



