Home » देश » हरियाणा में पेपरलेस रजिस्ट्रीकरण का शुभारंभ-भ्रष्टाचार के अंत की ओर निर्णायक कदम: एडवोकेट यतीन्द्र सिंह

हरियाणा में पेपरलेस रजिस्ट्रीकरण का शुभारंभ-भ्रष्टाचार के अंत की ओर निर्णायक कदम: एडवोकेट यतीन्द्र सिंह

Facebook
Twitter
WhatsApp
11 Views

सिरसा। सिरसा भाजपा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट यतीन्द्र सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा राजस्व विभाग की चार नई डिजिटल पहलों, जिनमें पेपरलेस रजिस्ट्रीकरण सबसे प्रमुख है, की शुरुआत करने के ऐतिहासिक फैसले का हृदय से स्वागत किया है। यतीन्द्र सिंह ने इस क्रांतिकारी कदम के लिए मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस और डिजिटल इंडिया के विजऩ को ज़मीन पर उतारती है। उन्होंने इस प्रणाली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी। पेपरलेस रजिस्ट्रीकरण से राजस्व विभाग में मानवीय हस्तक्षेप लगभग समाप्त हो जाएगा। इससे बिचौलियों की मनमानी और भ्रष्टाचार की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाएगी, जिससे आम नागरिक को भ्रष्टाचार-मुक्त और पारदर्शी सेवा मिल सकेगी। नागरिक सुविधा और सरलता के दृष्टिकोण से यह पहल बेहद लाभकारी कदम है। अब ज़मीन की रजिस्ट्री के लिए लोगों को बार-बार सरकारी दफ़्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। नागरिक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और उन्हें केवल एक बार, बायोमीट्रिक और हस्ताक्षर की औपचारिकता पूरी करने के लिए ही तहसील आना होगा। यह सुविधा समय, मेहनत और धन तीनों की बचत करेगी। यतीन्द्र सिंह ने बताया कि सुशासन का नया युग सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री ने चार पहलों (पेपरलेस रजिस्ट्री, सीमांकन पोर्टल, व्हाट्सएप चैटबॉट और रेवेन्यू कोर्ट केस मैनेजमेंट सिस्टम) की शुरुआत की है। सीमांकन पोर्टल से जीपीएस और रोवर तकनीक द्वारा भूमि की निशानदेही आसान होगीए जबकि व्हाट्सएप चैटबॉट से आवेदन की स्थिति और जानकारी 24/7 उपलब्ध रहेगी। इन पहलों से हरियाणा में राजस्व संबंधी सेवाएं तेज, सटीक और पूरी तरह से पारदर्शी होंगी। जिला अध्यक्ष ने अंत में कहा कि यह कदम एक ऐतिहासिक परिवर्तन है। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह साबित कर दिया है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए हरियाणा के हर नागरिक तक ईमानदार और सुलभ शासन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कटे-छंटे के पुराने खेल को समाप्त करने और एक डिजिटल, सशक्त हरियाणा के निर्माण की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices