Home » देश » राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
11 Views
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर वीरवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों महान विभूतियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। यह कार्यक्रम मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद मेहता के मार्गदर्शन और सेवा पखवाड़ा विधानसभा संयोजक गणेश चावरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे महापुरुषों का जीवन हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर विश्व को नई दिशा दी, वहीं शास्त्री जी ने अपने सादगीपूर्ण और कर्मठ जीवन से देशवासियों को सेवा और समर्पण का संदेश दिया। आज आवश्यकता है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा निताशा सिहाग, वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्र प्रकाश सोनी, जसवीर चहल, राधेश्याम छापोला, भूरा राम डूडी, दीपक मेहता, गजानंद स्वामी, भंवर लाल, रवि लड्डा, रवि गिजवानी एडवोकेट, रामकुमार गोदारा, मंडल अध्यक्ष शमींदर कंबोज, ब्रह्मानंद शर्मा, नरेश कटारिया, धीरज तनेजा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices