नागरिक पॉलिथीन की जगह कपड़े के थैले का करें इस्तेमाल: एडीसी वीरेंद्र सहरावत
–
हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत जिले के शहरी क्षेत्रों में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर परिषद सिरसा व डबवाली तथा नगरपालिका ऐलनाबाद, कालांवाली और रानियां में बाजारों, कॉलोनियों और वार्डों की सफाई प्रतिदिन की जा रही है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह, कचरा निस्तारण की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर परिषद व नगर पालिकाओं की टीमें बाजारों में डोर-टू-डोर जाकर घरों से कूड़ा उठान, डस्टबिन का उपयोग करने और खुले में कचरा न फेंकने के लिए जागरूक कर रही हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने नागरिकों से अपील की कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें और खुले में कचरा न फैलाएं। सभी दुकानदार और आमजन घरों व दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करें तथा कचरा केवल नगर परिषद/नगर पालिका के वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन से कई घातक बीमारियां होती हैं और पशुओं के जीवन को भी खतरा होता है, इसीलिए नागरिक पॉलिथीन के लिफाफे की बजाय कपड़े के थैले का ही इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। केवल पौधारोपण ही न करें बल्कि उसकी प्रॉपर देखभाल की जिम्मेदारी लेते हुए एक पेड़ बनाने में अपना योगदान दें।



