सिरसा। व्याख्याताओं और हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा जिला सिरसा के सदस्यों की अभिनंदन, शिष्टाचार एवं चिंतन बैठक जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साई व जिला परियोजना समन्वयक सुभाष फुटेला सिरसा के साथ हुई संपन्न। इस बैठक में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, आपसी समझ को बढ़ावा देने, सहयोग को मजबूत करने और जिले में शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए लघु सचिवालय सिरसा के सम्मेलन कक्ष में यह बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साई ने शैक्षणिक परिदृश्य को आकार देने में शिक्षकों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और उच्च शिक्षण मानकों को बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे अपने कर्तव्य से आगे बढक़र छात्रों को शिक्षित करें और इस प्रतिस्पर्धी युग में उन्हें आगे बढऩे में सक्षम बनाएं। सुभाष फुटेला जिला परियोजना समन्वयक ने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सत्ता के विकेंद्रीकरण के साथ-साथ कर्तव्य के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सुभाष फुटेला ने जिला स्तरीय कार्यभार जैसे सीईटी, एचटीईटी, मैराथन/साइक्लोथॉन आदि को सफलतापूर्वक पूरा करने में शिक्षकों के योगदान और समर्पित प्रयासों की सराहना की। अमित मनहर जिला सचिव एचएसजी ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स हरियाणा के तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न की गई गतिविधियों और कार्यभार का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं को विम्मी लेक्चरर (संयुक्त सचिव, एचएसजी) गगनदीप कौर लेक्चरर (डीओसी, एचएसजी), भानु प्रिया लेक्चरर (जीसीए, एचएसजी) तथा अन्य महिला लेक्चररों द्वारा एचएसजी स्कार्फ से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार, सुभाष फुटेला को भी इस अवसर पर उपस्थित पुरुष लेक्चररों द्वारा एचएसजी स्कार्फ से सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रत्येक गतिविधि में उल्लेखनीय सहयोग देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता कृष्ण सिवाच ने दोनों अधिकारियों को शिष्टाचार एवं चिंतन बैठक के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया। इस बैठक में शिक्षा विभाग के नोडल अमित मनहर, प्रवक्ता सतपाल पारीक, प्राचार्य मूलचंद, प्राचार्य कृष्णा रानी, प्रवक्ता मुकेश कुमार, विशाल मदान, कृष्ण सिवाच, जय सिंह, सुरेश शर्मा, दलबीर सिंह, मदन गोपाल, गगनदीप कौर, प्रवीण कुमार, रविंद्र मोगा, भानुप्रिया, जय किशन शर्मा, दीपक मसोन, सुभाष पारीक, रितु ढाका, मोनिका, हरीश कुमार, सुनील कुमार सहित अनेक प्रवक्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया।



