पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में समाजसेवी ललित जैन ने किया रावण दहन
सिरसा। श्री जयदेव-सहदेव चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान व समाजसेवी ललित जैन ने कहा कि पहले अपने मन रूपी रावण को जलाना जरूरी है। जब तक हम अपने मन रूपी रावण को नहीं जलाएंगे, तब तक इन त्योहारों को मनाने कोई औचित्य नहीं बनता। वे रात्रि को शहर के पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में दशहरा महोत्सव में रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन करने पहुंचे थे। उन्होंने तीनों पुतलों को अपने हाथों से अग्रि देकर दहन करने का शुभारंभ किया। ललित जैन ने कहा कि विजयादशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और सत्य की विजय का प्रतीक है। इस पावन अवसर पर हर किसी को साहस, बुद्धि और भक्ति के मार्ग पर निरंतर अग्रसर रहने की प्रेरणा मिले। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे सत्य के मार्ग पर चलकर अपना व अपने समाज का उत्थान करें। इस मौके पर हर्ष, हरमन, श्याम, कविश, प्रिंस, सुजल, जशन, भव्य, गोविंद, कर्ण, चिराग, कर्मा, युवराज, कर्मजीत निरंकारी, मदन गोयल, बालकिशन गुप्ता, राजू सोनी, राजकुमार ऐरन, अनिल कुमार गर्ग, सुशील रहेजा उपस्थित थे।



